IPL 2022, RCB vs CSK: नहीं चला धोनी का जादू, बेंगलुरु ने चेन्नई को 13 रन से हराया

बेंगलुरु ने 13 रन से चेन्नई को हरा दिया। महेंद्र सिंह धोनी का जादू नहीं चल पाया। वह सिर्फ दो रन बना सके। तीन लगातार मैच हारने के बाद बेंगलुरु को बुधवार को जीत मिली। इसके साथ ही बेंगलुरु के 12 प्वाइंट हो गए हैं। प्वाइंट टेबल पर बड़ी छलांग लगाते हुए बेंगलुरु चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (royal challengers Bangalore) के बीच मैच खेला गया। बेंगलुरु ने 13 रन से चेन्नई को हरा दिया। महेंद्र सिंह धोनी का जादू नहीं चल पाया। वह सिर्फ दो रन बना सके। 

सीएसके ने टॉस जीता था और बेंगलुरु को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। बेंगलुरु ने सीएसके को 174 रन का टारगेट दिया। धोनी की टीम 8 विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी। बीच के ओवरों में सीएसके के विकेट लगातार गिरे। डेवोन कॉनवे ने सबसे अधिक 56 रन बनाए। चेन्नई की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने 28, रॉबिन उथप्पा ने 1, अम्बाती रायडू ने 10, मोईन अली ने 34, रविंद्र जडेजा ने 3, ड्वेन प्रिटोरियस ने 13, सिमरजीत सिंह ने 2 और महीश तीक्षणा ने 7 रन बनाए। वहीं, महीश तीक्षणा ने 3, मोईन अली ने 2 और ड्वेन प्रिटोरियस ने एक विकेट लिए। 

Latest Videos

तीन लगातार मैच हारने के बाद बेंगलुरु को बुधवार को जीत मिली। इसके साथ ही बेंगलुरु के 12 प्वाइंट हो गए हैं। प्वाइंट टेबल पर बड़ी छलांग लगाते हुए बेंगलुरु चौथे स्थान पर पहुंच गई है। बेंगलुरु ने 11 मैच खेले हैं, जिसमें से 6 मैंच में हार और 5 में जीत मिली है। RCB की ओर से विराट कोहली ने 30, फाफ डु प्लेसी ने 38, ग्लेन मैक्सवेल ने 3, महिपाल लोमरोर ने 42, रजत पाटीदार ने 21, दिनेश कार्तिक ने 26 और शाहबाज अहमद ने 1 रन बनाए। दूसरी ओर सीएसके लिए यह सीजन बेहद खराब गुजर रहा है। सीएसके ने 10 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ तीन में जीत मिली है। सात मैच हारने के चलते सीएसके प्वाइंट टेबल पर 9वें स्थान पर है। सीएसके के 6 हैं।

क्या कहते हैं आंकड़े
आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक कुल 30 मुकाबले हुए हैं। जिसमें थाला यानी कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके का पड़ला बहुत भारी है, उसे 19 मैचों में जीत मिली है। तो वहीं, आरसीबी की टीम केवल 10 मैच ही जीत पाई है। दोनों के बीच एक मैच बेनतीजा भी रहा। 

इसे भी पढ़ें- IPL 2022 का सबसे लंबा छक्का, वीडियो में देखें Liam Livingstone ने कैसे बॉल को पहुंचाया डगआउट

66 की उम्र में इस क्रिकेटर ने की दूसरी शादीः 28 साल छोटी दुल्हन को कभी चूमता-कभी निहारता नजर आया-देखें Photos

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts