IPL 2022 RCB vs KKR: हसरंगा-आकाशदीप के जाल में उलझी केकेआर, साधारण स्कोर पर हुई ढेर

IPL 2022 RCB vs KKR: आईपीएल के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच अब तक कुल 29 मुकाबले खेल गए हैं।

IPL 2022 RCB vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के छठे मुकाबले में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। केकेआर (KKR) की कमान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के हाथों में है। वहीं आरसीबी (RCB) की कप्तानी इस बार साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) कर रहे हैं। 

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में केकेआर की शुरुआत काफी अच्छी रही है। लीग के उद्घाटन मुकाबले में टीम ने 4 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था। वहीं आरसीबी की शुरुआत उम्मीद के अनुरूप नहीं हुई है। टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ विशाल स्कोर खड़ा करने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा था। श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद टीम पर लगा 12 लाख रुपए का जुर्माना

केकेआर की खराब बल्लेबाजी 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर टीम 18.5 ओवरों में मात्र 128 रनों पर ढेर हो गई। पारी की शुरुआत से ही केकेआर दबाव में दिखी। टीम को पहला झटका 14 के स्कोर पर वेंकटेश अय्यर (10 रन) के रूप में लगा। अजिंक्य रहाणे (9 रन), कप्तान श्रेयस अय्यर (13 रन), नितीश राणा (10 रन), सुनील नरेन (12 रन), सैम बिलिंग्स (14 रन) और शेल्डन जैक्सन (0) कोई कमाल नहीं दिखा सके। आंद्रे रसैल ने 25 रन बनाकर टीम की ओर से टॉप स्कोरर रहे। 

हसरंगा-आकाशदीप की शानदार गेंदबाजी 

टी20 फॉर्मेट में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने एक बार टीम के लिए अपनी उपयोगिता साबित की। उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी कर मात्र 20 रन खर्च कर 4 विकेट हासिल  किए। आईपीएल नीलामी में हसरंगा को आरसीबी ने 10.75 करोड़ में खरीदा था। इसके अलावा आकाशदीप ने 3 विकेट लेकर केकेआर को सीमित स्कोर पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई। आरसीबी की ओर से हर्षल पटेल के खाते में 2 और मोहम्मद सिराज के खाते में 1 विकेट आया। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 RR vs SRH: आईपीएल के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद का सबसे शर्मनाक प्रदर्शन, देखें ये आंकड़े

IPL 2022: आईपीएल की जंग के बीच विराट कोहली को याद आया अपना सबसे करीबी दोस्त

IPL 2022: फिटनेस को लेकर सवालों के घेरे में रहे हार्दिक पांड्या को लेकर रवि शास्त्री ने कही बड़ी बात

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस