सार
IPL 2022: विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछले साल आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। इस सीजन में आरसीबी की कमान साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस संभाल रहे हैं।
IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही है। टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ पहला मैच हार चुकी है। हालांकि टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) को अब भी उम्मीद है कि उनकी टीम आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अच्छा प्रदर्शन करेगी।
मंगलवार को आरसीबी (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कहा, "अगर टीम इस सीजन में अपना पहला इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीतती है तो वह एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers) के बारे में सोचकर बहुत भावुक होंगे। वह अभी भी उनके लिए बहुत मायने रखते हैं, भले ही वह घर से मैच देख रहे हों।"
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने याद कीं शेन वॉर्न से जुड़ी खास यादें, अंतिम मुलाकात का भी किया जिक्र
विराट ने आगे कहा, "वह एक अच्छे इंसान हैं, क्योंकि उन्होंने कड़ी मेहनत की और इतने सालों तक अच्छा प्रदर्शन किया। हम सभी इसकी पुष्टि कर सकते हैं। वह अद्भुत रहे हैं और मुझे नहीं लगता एक व्यक्ति भी हो जो यह कहे कि एबी डिविलियर्स ने किसी न किसी तरह से उनके जीवन में योगदान नहीं दिया है।"
11 साल तक साथ खेले विराट-डिविलियर्स
विराट कोहली और डिविलियर्स 11 साल तक आरसीबी के लिए एक साथ खेले थे। इस दौरान दोनों ने फ्रेंचाइजी के लिए कई मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस दौरान दोनों ने टीम को कई यादगार जीत भी दिलाई। साथ ही दोनों ने ऐसे कई रिकॉर्ड कामय किए, जिन्हें तोड़ पाना भविष्य में आसान नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: IPL 2022 LSG vs GT: बड़े भाई ने छोटे का 'शिकार' कर पलटा मैच का पासा, आउट होने के बाद परिवार मायूस
बीच में छूट गया था दोनों का साथ
साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर डिविलियर्स ने पिछले साल के अंत में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी। डिविलियर्स का साल 2008 और 2010 के बीच दिल्ली कैपिटल्स (तब दिल्ली डेयरडेविल्स) के खेले थे। हालांकि साल 2011 में वे फिर से आरसीबी में चले गए। क्रिकेट से संन्यास लेने तक वह आरसीबी के लिए ही खेलते रहे।
एबी डीविलियर्स का आईपीएल करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने 184 आईपीएल मैचों में 39.71 के प्रभावी औसत से 5,162 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151.69 का रहा। आईपीएल में उनके नाम 3 शतक और 40 अर्धशतक भी दर्ज हैं। वहीं उन्होंने 251 छक्के भी जमाए हैं।
यह भी पढ़ें: