आउट होने पर इस खिलाड़ी ने खोया आपा, बीच मैदान पर ही दूसरे प्लेयर को दे दी इतनी गंदी गाली

मंगलवार को लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs LSG) के बीच मुकाबला हुआ। जिसे आरसीबी ने 18 रनों से जीत लिया। लेकिन इसमें LSG के प्लेयर ने आउट होने पर अपना आपा खो दिया।
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 20, 2022 2:04 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसा होता है जहां हमें खिलाड़ियों का अग्रेशन नजर आता है। कई बार गलत आउट हो जाने के चलते वह अपना आपा खो बैठते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 31वें मुकाबले में, जहां रॉयल चैलेंज बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) और लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच मैच खेला गया। लेकिन इस मैच में लखनऊ के खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) गुस्से से आगबबूला हो गए और अपशब्द तक कह दिए, जो स्टंप पर लगे माइक में सुनाई दे गया और अब इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसकी लोग कड़ी निंदा कर रहे हैं...

क्यों आया मार्कस स्टोइनिस को गुस्सा
लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के बीच खेले गए मैच की दूसरी पारी के 19वें ओवर में जब लखनऊ के खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस बल्लेबाजी कर रहे थे और जोश हेजलवुड ने उन्हें दूसरी बॉल पर बोल्ड कर दिया, तो इसके बाद खिलाड़ी काफी गुस्से में आ गया और सबसे सामने गाली दे दी। जो स्टंप माइक सुनाई दे गई। इसके बाद उन्होंने अपना बल्ला भी उठाया और जब पवेलियन की ओर जा रहे थे तो मुंह पर हाथ रखकर कुछ और कहा, लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि उस दौरान उन्होंने क्या कहा था।

Latest Videos

स्टोइनिस की पारी
इस मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स की ओर से 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मार्कस स्टोइनिस ने 15 बॉल पर 24 रन बनाए थे। इसमें उनके बल्ले से 2 चौके और 1 छक्का निकला। लेकिन जब 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर वह बोल्ड हुए तो उन्होंने अपना आपा खो दिया और गाली दे दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसकी कड़ी निंदा भी कर रहे हैं।

मैच का हाल
मंगलवार को हुए इस मैच की बात की जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 181 रन बनाए। जिसमें बेंगलुरु के कप्तान साहब फाफ डु प्लेसिस ने 96 रनों की कप्तानी पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम के 25 रन पर 4 विकेट गिर गए और टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना पाई। जिसके चलते RCB ने 18 रनों से यह मैच अपने नाम कर लिया और प्वाइंट्स टेबल पर 7 मैचों में से 5 जीत के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है।

इसे भी पढ़ें- पैदा होते ही रोनाल्‍डो के बेटे का हुआ निधन, लेकिन फिर भी 5वीं बार बनें पापा, बेटी सुरक्षित

पति ने आधी टीम को भेजा पवेलियन तो इतनी खुश नजर आई युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा, वायरल हो रहा रिएक्शन

IPL 2022, KKR vs RR: जोस बटलर के आतिशी शतक और युजवेंद्र चहल के पांच विकेट्स ने दिलाई राजस्थान को जीत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts