RCB vs PBKS: टाटा आईपीएल 2022 के 60वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना पंजाब किंग्स से होगा। ये मैच शुक्रवार शाम 7.30 बजे से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में दूसरी बार पंजाब किंग्स (Punjab kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (royal challenges Bangalore) के बीच महा मुकाबला होगा। प्लेऑफ के लिए दोनों टीमों का यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। इससे पहले इस सीजन हुए दोनों टीमों के मैच में रनों की खूब बरसात हुई थी और दोनों टीमों ने मिलकर 400 से ज्यादा रन बनाए थे। हालांकि आरसीबी के 206 रनों के लक्ष्य को पंजाब किंग्स में 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया था और 5 विकेट से यह मुकाबला जीता था। ऐसे में इस बार भी आरसीबी के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करना चाहेगी। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात की जाए तो अगर वह जीत हासिल करती है तो प्लेऑफ का उसका टिकट लगभग पक्का हो जाएगा...
क्या कहते हैं आंकड़े
आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच 29 बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें पंजाब किंग्स ने 16 मैचों में जीत दर्ज की है तो बेंगलुरु को केवल 13 मैचों में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मुकाबले देखे जाए तो इसमें पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी है उसे 4 मैचों में जीत मिली है, जबकि आरसीबी केवल एक मैच जीतने में सफल रहा है। दोनों टीमों के बीच एक बात कॉमन है कि आईपीएल के 15 साल के इतिहास में दोनों टीमों ने एक भी बार ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है। हालांकि अगर टीम की बात की जाए तो दोनों टीमों के पास पावर हिटर्स और शानदार बॉलर्स हैं।
IPL 2022 में दोनों टीमों की परफॉर्मेंस
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फिलहाल पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है जबकि पंजाब किंग्स इस समय पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है। हालांकि, आरसीबी ने पंजाब से 1 मैच ज्यादा खेला है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन 12 मैच खेले जहां उन्होंने सात मैच जीते जबकि पंजाब किंग्स ने इस सीजन में 11 मैच खेले जहां वे 5 गेम जीतने में सफल रहे। आरसीबी ने अपना आखिरी मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला जहां उन्होंने 67 रनों से खेल जीत लिया। वहीं, पंजाब किंग्स ने अपना आखिरी मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला जहां राजस्थान ने उसे 6 विकेट से हरा दिया था। ऐसे में प्लेऑफ में क्वालीफाई होने के लिए उन्हें ये मैच जीतना जरूरी है।
RCB के संभावित प्लेइंग 11
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), दिनेश कार्तिक, रजत पाटीदार, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, वानिन्दु हसारंगा, जोश हेज़लवुड, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।
PBKS के संभावित प्लेइंग 11
मयंक अग्रवाल (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, भानुका राजपक्षे, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, संदीप शर्मा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें- Commonwealth Games: महिला पाक कप्तान Bismah Maroof की बेटी को राष्ट्रमंडल खेल गांव में एंट्री देने से इनकार