IPL 2022, RCB vs SRH: 2 विदेशी कप्तान होंगे आमने-सामने, अबतक ऐसे रहे बेंगलुरु और हैदराबाद के आंकड़े

RCB vs SRH: टाटा आईपीएल 2022 में शनिवार को 36वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Apr 23, 2022 12:29 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में शनिवार को डबल हैडर मुकाबले का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस वक्त अच्छी लय में नजर आ रही है और पिछला मुकाबला जीतकर आ रही हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में लंबी उछाल लगाती है या रॉयल चैलेंज बेंगलुरु एक बार फिर दूसरे नंबर पर आती है...

क्या कहते हैं आंकड़े 
आईपीएल के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक कुल 20 बार मुकाबले हुए हैं। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8 बार तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 बार मैच जीता है। दोनों टीमों के बीच 1 मुकाबला बेनतीजा भी रहा। RCB और SRH के बीच पिछले पांच मुकाबले देखे जाए तो हैदराबाद ने जहां तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है, वहीं आरसीबी को दो मैच में जीत मिली है।

IPL 2022 में दोनों टीमों की परफॉर्मेंस
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस समय आईपीएल 2022 में प्वाइंट्स में तीसरे स्थान पर है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद इस समय अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। आरसीबी ने अबतक सात मैच खेले जहां उन्होंने पांच मैच जीते है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में छह मैच खेले जहां उन्होंने चार मैच जीते। रॉयल चैलेंजर्स ने अपना आखिरी गेम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला, जहां उन्होंने 18 रन से गेम जीत लिया था। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना आखिरी मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला जहां उन्होंने 7 विकेट से मैच जीत लिया। यानी दोनों ही टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगी।

RCB के संभावित प्लेइंग 11
 फाफ डु प्‍लेसिस (कप्‍तान), रजत पाटीदार, विराट कोहली, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, दिनेश कार्तिक, सुयष प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, वनिंदु हसरंगा, जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल और मोहम्‍मद सिराज।

SRH के संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्‍तान),राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, मार्को जानसेन, जगदीश सुचित, भुवनेश्‍वर कुमार, उमरान मलिक और टी नटराजन।

इसे भी पढ़ें- बचपन में बाप ने मां को छोड़ा, अकेले उठाई घर की जिम्मेदारी, इतनी मुश्किल में कटे खिलाड़ी के दिन, आज है करोड़पति

कौन है अनुष्का शर्मा के साथ मैच देखने वाली यह लड़की, सोशल मीडिया पर है 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स

मैदान पर यूजी तो बाहर आग लगा रही उनकी वाइफ धनश्री वर्मा, बीच समुद्र में करवाया हॉट फोटोशूट

Read more Articles on
Share this article
click me!