IPL 2022 RR vs CSK: यशस्वी व अश्विन की शानदार बैटिंग से जीता राजस्थान, मोईन अली के 93 रन भी CSK के काम न आया

Published : May 21, 2022, 01:29 AM ISTUpdated : May 21, 2022, 01:32 AM IST
IPL 2022 RR vs CSK: यशस्वी व अश्विन की शानदार बैटिंग से जीता राजस्थान, मोईन अली के 93 रन भी CSK के काम न आया

सार

RR vs CSK: टाटा आईपीएल 2022 के 68वें मैच में शुक्रवार को राजस्थान रायल्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ। इस मैच के बाद लखनऊ सुपर जायन्ट्स को काफी नुकसान हुआ है। प्वाइंट टेबल पर लखनऊ एक पायदान नीचे यानी तीसरे नंबर पर खिसक गई है।  

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वां सीजन अब अपने मुकाम की ओर है। शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने धोनी की चेन्नई को पांच विकेट्स से हरा दिया।  गुजरात टाइटंस व लखनऊ सुपर जायन्ट्स के बाद राजस्थान रॉयल्स ने भी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अब केवल एक टीम को प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना है, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दावेदार हैं। 

चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी कर दिया 151 रनों का लक्ष्य

टॉस के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी किया। मोईन खान ने शानदार 93 रनों की पारी खेली। पिच पर सलामी बल्लेबाजों ने निराश ही किया। ऋतुराज गायकवाड़ ने दो रन तो डेवोन कॉनवे ने 16 रन बनाएं। वन डाउन पर आए मोइन खान रनों की बारिश कर रहे थे और दूसरी ओर उनका साथ देने आ रहे बल्लेबाज पैवेलियन लौट रहे थे। टीम के नारायण जगदीशन ने 1 तो अंबाती रायडू ने 3 रन बनाएं। हालांकि, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मोइन अली के साथ थोड़ी स्थिरता दी। धोनी ने 28 गेंदों पर 26 रन बनाएं। जबकि मोइन अली अपना शतक पूरा करने से चूक गए। मोइन ने 57 गेंदों पर 13 चौक्कों और 3 सिक्स की सहायता से 93 रन बनाया। निर्धारित 20 ओवर्स की समाप्ति पर चेन्नई ने छह विकेट खोकर 150 रन बनाया। 

राजस्थान ने आसानी से जीत हासिल कर ली

राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के 59 रनों व रविचंदन अश्विन के नाबाद 40 रनों की आतिशी पारी की बदौलत राजस्थान ने प्लेऑफ में जगह बना ली। यशस्वी ने 44 गेंदों पर 8 चौक्कों और एक सिक्सर की सहायता से 59 रन बनाएं। जबकि रविचंदन अश्विन ने 23 गेंदों पर 44 रन बनाकर नाबाद रहे। संजू सैमसन ने 15 रन बनाएं। पांच विकेट खोकर राजस्थान ने दो गेंद शेष रहते जीत हासिल कर लिया। 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में शादी के बंधन में बंधे ये 5 खिलाड़ी, एक की नहीं उठ पाई डोली
IND vs SA: दूसरे टी20i में भारत की हार के 5 सबसे बड़े विलेन