IPL 2022, RR vs GT: पहले क्वालिफायर में आमने-सामने होंगी गुजरात और राजस्थान, अबतक ऐसी रही दोनों की टक्कर

RR vs GT: गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स मंगलवार को आईपीएल 2022 के क्वालीफायर 1 में एक-दूसरे से भिड़ेंगे। ये मैच शाम 7.30 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का पहला क्वालीफायर मुकाबला (qualifier-1 match) राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच मंगलवार शाम 7:30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच जीतना काफी अहम होगा, क्योंकि जो भी टीम ये मैच जीतेगी वह सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। जो 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, हारने वाली टीम को निराश होने की जरूरत तो नहीं होगी क्योंकि उसे फाइनल में पहुंचने का एक और मौका क्वालीफायर-2 मुकाबले में मिलेगा। जिसमें वह रॉयल चैलेंज बेंगलुरु (RCB) या लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) से टकराएगी।

RR vs GT का पहला मैच 
आईपीएल 2022 में दोनों टीमों के बीच खेले गए एकमात्र मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रन से हराया था। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 192 का विशाल स्कोर बनाया था। इसमें हार्दिक पांड्या ने नाबाद 87 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि डेविड मिलर ने 14 गेंदों में 31 रन, अभिनव मनोहर ने भी 28 गेंदों में 43 रन की अहम पारी खेली। जवाब में उतरी राजस्थान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 155 रन बना सकी और 37 रन से मैच गवा दिया।

Latest Videos

IPL 2022 में दोनों टीमों की परफॉर्मेंस
गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2022 के पॉइंट्स टेबल में 20 अंकों के साथ टॉप पर रही और प्लेऑफ में सबसे पहले जगह बनाई। जीटी ने 14 मैचों में 10 मैच जीते और 4 मैच हारे है। दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स ने 14 में से 9 मैच जीते और 5 हारे है। इसी के साथ टीम 18 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर है।  गुजरात टाइटंस अपने आखिरी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 8 विकेट से हारकर आ रही है, जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया था। 

RR के संभावित प्लेइंग 11
संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेड मैकॉय।

GT के संभावित प्लेइंग 11
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद शमी, लोकी फर्ग्युसन, यश दयाल।

ये भी देखें : IPL 2023 में होगी मिस्टर 360 डिग्री की दोबारा एंट्री, एबी डिविलियर्स ने की अपने कमबैक की पुष्टि

IPL प्ले ऑफ का पहला मुकाबला, 10 तस्वीरों में देखें कैसी चल रही है गुजरात और लखनऊ की तैयारी जीत की

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal