IPL 2022, RR vs GT: लगातर खराब हो रहा कोलकाता का मौसम, बारिश ने डाला खलल, तो कैसे होगा मैच का फैसला

RR vs GT: गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2022 के पहले क्वालीफायर में एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ने के लिए तैयार हैं। हालांकि, कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाला मैच कहीं बारिश की भेंट ना चढ़ जाए।
 

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का अब तक का सीजन धमाकेदार रहा, लेकिन आज से शुरू होने वाली प्लेऑफ की जंग में बारिश भंग डाल सकती है। जी हां, आईपीएल के शुरुआती सभी मुकाबले मुंबई और पुणे में खेले गए। इसके बाद प्लेऑफ के दो मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डंस (eden gardens kolkata) में खेले जाने हैं। आज होने वाला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच होगा, लेकिन इस मैच में बारिश के खलल डालने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। सुबह से ही कोलकाता का मौसम खराब है और शाम को गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है। ऐसे में नियम क्या कहते हैं अगर बारिश नहीं रुकी तो क्या फैसला लिया जाएगा चलिए हम आपको बताते हैं...

मौसम का हाल
AccuWeather वेबसाइट के अनुसार, आज दोपहर के आसपास गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतता है, मौसम कुछ देर के लिए साफ होने की उम्मीद है। हालांकि, रात करीब 8 बजे के बाद फिर से बादल छाए रहने की संभावना है। ऐसे में बारिश गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले में खलल डाल सकती है।

Latest Videos

क्या है नियम
अगर बारिश के कारण मैच को बीच में रोकना पड़ा और 20 ओवर का मैच नहीं हो पाया तो, एक सुपर ओवर दोनों टीमों के भाग्य का फैसला कर सकता है। यदि सुपर ओवर भी संभव नहीं है, तो दोनों टीमों की अबतक की परफॉर्मेंस और प्वाइंट्स टेबल के आधार पर विजेता का फैसला किया जाएगा। इसका मतलब साफ है कि अगर मैच नहीं हुआ तो गुजरात टाइटंस की टीम सीधे फाइनल का टिकट हासिल कर लेगी। फाइनल मुकाबले में बारिश के कारण अगर कोई खलल पड़ता है, तो 1 दिन रिजर्व रखा गया है।

कोलकाता का मौसम खराब
पिछले कुछ दिनों से कोलकाता का मौसम खराब चल रहा है। यहां गरज-चमक के साथ लगातार बारिश हो रही है और आने वाले समय में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि आईपीएल क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर कोलकाता के ईडन गार्डन में होना है। जबकि, क्वालिफायर 2 और फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले हैं।

चहल की बीवी ने की बारिश जाने की दुआ
जैसा की मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान था कि दोपहर से बारिश होगी, ठीक वैसा ही हुआ। राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल की वाइफ ने आधे घंटे पहले जो तस्वीर अपलोड की है, उसे देखकर लग रहा है कि बारिश ने अपना काम शुरू कर दिया है। खिलाड़ी की पत्नी धनश्री वर्मा ने भगवान से दुआ की है और अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा है 'रेन रेन गो अवे', क्योंकि अगर बारिश नहीं गई तो प्लस पॉइंट गुजरात टाइटंस को मिलेगा। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स नहीं चाहेगा कि उसे फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए एक और मैच खेलना पड़े वह आज ही जीत कर फाइनल का टिकट हासिल करना चाहेगी।

ये भी देखें : IPL 2023 में होगी मिस्टर 360 डिग्री की दोबारा एंट्री, एबी डिविलियर्स ने की अपने कमबैक की पुष्टि

IPL प्ले ऑफ का पहला मुकाबला, 10 तस्वीरों में देखें कैसी चल रही है गुजरात और लखनऊ की तैयारी जीत की

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका