IPL 2022, RR vs GT: मैच से पहले नेहरा जी ने 'लात' मार चहल को दिया 'आशीर्वाद', वायरल हो रही तस्वीर

RR vs GT: 24 मई 2022, मंगलवार को आईपीएल 2022 के पहले प्लेऑफ मुकाबले में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के टीम आमने-सामने होगी।

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) की चारों टीमें प्लेऑफ मुकाबला खेलने के लिए कोलकाता पहुंच चुकी हैं और प्लेऑफ मुकाबले के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही हैं। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाड़ी आपस में खूब सारी मस्ती करते भी नजर आ रहे हैं। हाल ही में उनके प्रैक्टिस सेशन की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में गुजरात टाइटंस के मेंटर आशीष नेहरा (Ashish Nehra) राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को मजाक-मजाक में लात मारते नजर आ रहे हैं। उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। आइए आपको भी दिखाते हैं युजी और नेहरा जी की यह मस्ती भरी तस्वीरें...

वायरल फोटो
दरअसल, गुजरात टाइटंस ने अपने ऑफिशल टि्वटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा और युवा स्पिनर युजवेंद्र चहल मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर कर फ्रेंचाइजी ने लिखा 'नेहरा जी इस खुशनुमा पल के साथ चहल को आशीर्वाद देते हुए।' हालांकि, चहल को नेहरा जी यह आशीर्वाद बहुत अलग तरीके से दे रहे हैं। इन तस्वीरों में आप देखें तो पहले नेहरा जी हाथ पकड़कर युजवेंद्र चहल को अपनी तरफ खींचते हैं, फिर दूसरी फोटो में उन्हें जोरदार लात मारते नजर आ रहे हैं। हालांकि, क्रिकेटर्स के बीच यह मस्ती भरे पल चलते रहते हैं और यही उनकी बॉन्डिंग को और ज्यादा मजबूत करता है तभी तो दो अलग-अलग टीमों से होने के बाद भी राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी आपस में एक दूसरे के साथ मस्ती भरे पल बिताते हैं।

Latest Videos

प्लेऑफ का पहला मुकाबला
बता दें कि आईपीएल 2022 में मंगलवार 24 मई से प्लेऑफ की जंग शुरू होने वाली है। पहला मुकाबला नंबर एक और नंबर 2 टीम यानी कि गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। इसमें से जो भी टीम जीतेगी वह सीधे फाइनल का टिकट हासिल करेगी। वहीं, हारने वाली टीम को एक और मौका दिया जाएगा, जो लखनऊ सुपरजाइंट्स या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में से किसी एक के खिलाफ मैच खेलेगी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम सीधे फाइनल का टिकट पाती और किसे फाइनल तक पहुंचने के लिए लंबा रास्ता अपनाना पड़ता है।

ये भी देखें : IPL 2023 में होगी मिस्टर 360 डिग्री की दोबारा एंट्री, एबी डिविलियर्स ने की अपने कमबैक की पुष्टि

IPL प्ले ऑफ का पहला मुकाबला, 10 तस्वीरों में देखें कैसी चल रही है गुजरात और लखनऊ की तैयारी जीत की

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts