IPL 2022, KKR vs RR: राजस्थान से होगी कोलकाता की भिडंत, लगातार 5 हार के बाद क्या कमबैक कर पाएगी केकेआर

Published : May 02, 2022, 01:41 PM IST
IPL 2022, KKR vs RR: राजस्थान से होगी कोलकाता की भिडंत, लगातार 5 हार के बाद क्या कमबैक कर पाएगी केकेआर

सार

KKR vs RR: टाटा आईपीएल 2022 के 47वें मैच में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata knight riders) दूसरी बार राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) से टकराएगी। ऐसे में वह अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी, क्योंकि इस सीजन 18 अप्रैल को हुए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने उसे 7 रन से हराया था। ऐसे में कोलकाता की टीम राजस्थान रॉयल्स को हराकर जीत की राह पर वापस आना जाएगी। बता दें कि केकेआर को लगातार पांच मैचों से हार का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स इस सीजन शानदार फॉर्म में नजर आ रही है और पॉइंट्स टेबल में टॉप 3 की लिस्ट में है।

क्या कहते हैं आंकड़े
आईपीएल के 15 साल के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कुल 26 मुकाबले हुए हैं। जिसमें 13 मुकाबले कोलकाता ने, तो 12 मैच राजस्थान रॉयल्स ने जीते हैं। दोनों टीमों के बीच 1 मैच बेनतीजा भी रहा। KKR vs RR के बीच पिछले पांच मुकाबले देखे जाएं तो 3 मैच कोलकाता नाइटराइडर्स ने तो दो मैच राजस्थान रॉयल्स ने अपने नाम किए हैं।

IPL 2022 में दोनों टीमों की परफॉर्मेंस
2 बार की आईपीएल विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीजन पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है जबकि राजस्थान रॉयल्स इस समय पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। केकेआर ने अभीतक आईपीएल 2022 में नौ मैच खेले जहां वे तीन मैच जीतने में सफल रहे। जबकि, राजस्थान रॉयल्स ने भी इस सीजन में नौ मैच खेले जहां उन्होंने छह मैच जीते है। कोलकाता ने अपना आखिरी मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला जहां दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 4 विकेट से हराया। वहीं, राजस्थान रॉयल्स भी अपना आखिरी मैच मुंबई इंडियंस से हारकर आ रही है। ऐसे में दोनों टीमें इस मैच को जीतकर वापस जीत की राह पर आना चाहेगी। 1 जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर नंबर 1 पर आ जाएगी।

KKR के संभावित प्लेइंग 11
श्रेयस अय्यर (कप्तान), बाबा इंद्रजीत, आरोन फिंच, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, हिमांशु राणा, उमेश यादव, टिम साउदी।

RR के संभावित प्लेइंग 11
संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, देवदत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स नीशम, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप सेन।

इसे भी पढ़ें- सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर को है इस इंसान की तलाश, टैलेंट दिखाओ और पाओ उनके साथ काम करने का मौका

कौन है CSK की यह फैन गर्ल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें, अपनी अदाओं से मैच में लगाए चार चांद

क्रिकेट मैदान में पहली बार लड़की को देख उसके प्यार में पागल हो गए थे नेहरा जी, ऐसी है उनकी रोमांटिक लव स्टोरी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd T20i: भारतीय Playing XI से 3 खिलाड़ियों का पत्ता साफ! गुस्से में गंभीर, खूंखार टीम तैयार
IND vs SA 3rd T20i: हार्दिक पांड्या नया इतिहास रचने से 1 कदम दूर, बल्ले-गेंद दोनों से बनेंगे योद्धा