RR vs MI: क्या जन्मदिन के दिन अपनी टीम को जीत दिला पाएंगे रोहित शर्मा, अबतक ऐसी रही राजस्थान और मुंबई की टक्कर

RR vs MI: शनिवार को डबल हैडर मुकाबले के दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच शाम 7.30 बजे मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में मुकाबला होना है।

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच इस सीजन का दूसरा मुकाबला होने वाला है। पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 23 रनों से हराया था। आईपीएल 2022 में एक तरफ जहां राजस्थान की टीम टॉप 3 में शामिल है। तो वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम आखिरी पायदान पर है। ऐसे में राजस्थान अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी और मुंबई इंडियंस इस सीजन अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी, क्योंकि आज मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का जन्मदिन भी है ऐसे में उनके बर्थडे पर टीम जरूर मैच जीतना चाहेगी...

क्या कहते हैं आंकड़े 
आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच कुल 26 मुकाबले हुए हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस ने 13 तो राजस्थान रॉयल्स ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा। राजस्थान और मुंबई के बीच पिछले पांच मैच देखे जाए तो मुंबई का पड़ला ज्यादा भारी है उसे तीन मैचों में जीत मिली है और राजस्थान रॉयल्स को दो मुकाबलों में जीत मिली है।

Latest Videos

IPL 2022 में दोनों टीमों की परफॉर्मेंस
दोनों टीम अबतक आईपीएल 2022 में पूरी तरह से विपरीत रही है। एक तरफ जहां संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स टीम ने अब तक अपने आठ मैचों में से छह में जीत हासिल करते हुए पॉइंट्स टेबल में दूसरी जगह बनाई है। तो वहीं, मुंबई इंडियंस का टूर्नामेंट में अबतक का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और उसने अपने सभी आठ गेम गंवाए हैं। इसके साथ ही टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है। अपने पिछले गेम में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी और उसे 29 रनों से हराया था। वहीं, मुंबई इंडियंस को अपने आखिर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 36 रनों से हराया था। 

RR के संभावित प्लेइंग 11
संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, देवदत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स नीशम, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप सेन।

MI के संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, किरोन पोलार्ड, डेवाल्ड ब्रेविस, डेनियल सैम्स, राइली मेरेडिथ, ऋतिक शौक़ीन, जसप्रीत बुमराह और जयदेव उनादकट।

इसे भी पढ़ें- सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर को है इस इंसान की तलाश, टैलेंट दिखाओ और पाओ उनके साथ काम करने का मौका

कौन है CSK की यह फैन गर्ल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें, अपनी अदाओं से मैच में लगाए चार चांद

शर्मा जी को इस अंदाज में वाइफ रितिका ने किया बर्थडे विश, देखें रोहित शर्मा की अनसीन फोटोज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah