Dhanashree Verma viral photo: आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मैच के दौरान युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा ने खूब ग्लैमर का तड़का लगाया। आइए आपको दिखाते हैं उनकी तस्वीर और वीडियो।
स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में क्वालीफायर-2 मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (royal challengers Bangalore) के बीच खेला गया। जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट से आरसीबी को करारी शिकस्त दी और फाइनल में प्रवेश कर लिया। इसके बाद राजस्थान के फैंस, उनके खिलाड़ी और खिलाड़ियों की वाइफ की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) की वाइफ धनश्री वर्मा (Dhanashree verma) डगआउट में बैठी हुई टीम को सपोर्ट करती नजर आई और इस बीच मैच के दौरान ही नाचने लगी। आइए आपको दिखाते हैं उनका वायरल वीडियो और फोटोज...
सोशल मीडिया पर अपनी अदाओं से लाखों-करोड़ों फैंस को आकर्षित करने वाली युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा इस समय आईपीएल 2022 में अपने पति की टीम राजस्थान रॉयल्स को सपोर्ट करती नजर आ रही हैं। इस बीच शनिवार को उन्होंने क्वालीफायर-2 मुकाबले की कुछ तस्वीरें शेयर की, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में धनश्री वर्मा गुलाबी कलर का छोटा सा क्रॉप टॉप और काले कलर का वाइड लेग पैंट पहने नजर आईं। खुले बाल और सटल मेकअप में उनका लुक काफी ग्लैमरस लग रहा है। आप भी देखें उनकी फोटो-
फोटोज के अलावा धनश्री वर्मा ने अपना एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसमें वह स्टैंड्स में खड़ी हुई डांस करती नजर आ रही हैं। सिर्फ 1 घंटे के अंदर ही उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और लगभग 1 लाख लोग इसे लाइक कर चुके हैं।
बता दें कि शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रनों का टारगेट राजस्थान रॉयल्स को दिया। जिसे रॉयल्स की टीम ने 18.1 ओवर में ही जोस बटलर की शतकीय पारी के चलते पूरा कर लिया। इस मैच में धनश्री वर्मा के पति और राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की बात की जाए तो वह ज्यादा कमाल नहीं कर पाए। उन्होंने 4 ओवर में 45 रन दिए और एक भी विकेट नहीं चटकाया। इसके चलते उनकी पर्पल कैप भी अब आरसीबी के वानिंदु हसरंगा के सिर पर सज गई है। हालांकि, चहल को फाइनल मुकाबले में यह कैप वापस अपने सिर पर सजाने का मौका मिलेगा।
ये भी देखें : मैच जीता लेकिन राजस्थान के खिलाड़ी से पर्पल कैप छीन गया बेंगलुरु का खिलाड़ी, अगले मैच में क्या हो पाएगी वापसी
RCB की हार और राजस्थान की जीत के बाद सोशल मीडिया पर आई मींस की बाढ़, इस तरह यूजर्स कर रहे ट्रोल