तेरे जैसा यार कहाँ- कहां ऐसा याराना: अलग टीम में होने के बाद भी एक दूसरे के बिना नहीं कटते इस खिलाड़ी के दिन

IPL के मैदान पर कई खिलाड़ियों के दोस्ती के चर्चे बेहद मशहूर है। उन्हीं में से एक है ग्लेन मैक्सवेल और युजवेंद्र चहल, जो अलग-अलग टीम में होने के बाद भी टॉम एंड जेरी जैसे दोस्त है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 21, 2022 4:23 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क:  इंडियन प्रीमियर लीग (indian premier league) एक ऐसा मंच है जहां पर कई देशों के खिलाड़ियों को एक साथ खेलने का मौका मिलता है। कभी एक दूसरे के प्रतिद्वंदी रहे ये खिलाड़ी एक टीम में होकर खेलते हैं। इस दौरान उनके बीच ना सिर्फ खेल को लेकर बातचीत होती है बल्कि ये खिलाड़ी आपस में बहुत अच्छी बॉन्डिंग भी शेयर करते हैं। आईपीएल में विराट कोहली-एबी डिविलियर्स, धोनी-रैना की दोस्ती के किस्से तो आपने खूब सुने होंगे। लेकिन इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (glenn maxwell) और भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) की दोस्ती चर्चा में है। यह दोनों खिलाड़ी आपस में बहुत अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। आइए आपको दिखाते हैं इन दोनों की दोस्ती के कुछ स्पेशल मोमेंट्स...

ऐसे हुई मैक्सी और युजी की दोस्ती
पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की एंट्री हुई थी। उस समय भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल भी इस टीम का हिस्सा थे। दोनों के बीच आईपीएल 2021 के दौरान ही दोस्ती बढ़ी और इस सीजन अलग-अलग टीम में होने के बाद भी इनकी दोस्ती में कमी नहीं आई और दोनों एक दूसरे के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। 

Latest Videos

मैक्सवेल और चहल का क्यूट वीडियो
इंस्टाग्राम पर एक फैन पेज पर मैक्सवेल और चहल का क्यूट सा वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें यूजी और मैक्सी एक दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। फैंस ने इन्हें टॉम एंड जेरी की संज्ञा दी है। टॉम एंड जेरी जो आपस में लड़ाई बहुत करते थे लेकिन एक दूसरे के बिना दोनों की कटती भी नहीं थी। कुछ ऐसी ही दोस्ती मैक्सवेल और युजवेंद्र चहल की भी है।

IPL 2022 में चल रहा खिलाड़ी का जादू
बता दें कि आईपीएल 2022 के लिए एक तरफ जहां ग्लेन मैक्सवेल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रिटेन किया था। तो वहीं युजवेंद्र चहल को इस साल राजस्थान रॉयल्स ने 6.50 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया और यह खिलाड़ी यहां पर भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है। चहल छह मैचों में 17 विकेट चटका कर पर्पल कैप होल्डर है। वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने इस सीजन 4 मैच में 112 रन और 1 विकेट अपने नाम किया है।

यह भी पढ़ें- कीरोन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, 15 साल लंबे करियर का हुआ अंत, खेलते रहेंगे IPL

न्यूजीलैंड के इस प्लेयर को पसंद आया चेन्नई का ट्रेडिशनल ड्रेस, पार्टी में इस अंदाज में दिखी माही और CSK की टीम

बचपन में बाप ने मां को छोड़ा, अकेले उठाई घर की जिम्मेदारी, इतनी मुश्किल में कटे खिलाड़ी के दिन, आज है करोड़पति

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ