Indian Premier League 2022: एनरिक नॉर्टजे ने लंबे समय से चोट के कारण कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। उन्होंने अपना अंतिम अंतरर्राष्ट्रीय मैच नवंबर 2021 में खेला था। पिछले साल दिसंबर में नॉर्टजे को साउथ अफ्रीका की किसी भी घरेलू अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में नहीं चुना गया था।
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) का 15वां सीजन शुरू होने में केवल 3 दिन का समय शेष बचा है। कई टीमें अपने प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने या अन्य कारणों से नहीं खेल पाने को लेकर टेंशन में है। इसी समस्या से जूझ रही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने कुछ राहत की सांस ली है। साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टज (Anrich Nortje) के आईपीएल में भाग काफी चर्चा चल रही है।
नॉर्टजे के 7 अप्रैल से दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने के लिए उपलब्ध होने की संभावना है। 28 साल का ये खिलाड़ी टूर्नामेंट के लिए पहले ही मुंबई पहुंच चुका है। फिलहाल उन्हें कुछ दिन क्वारंटाइन रहना होगा। डीसी की उम्मीद के मुताबिक उसका ये प्रमुख गेंदबाज आईपीएल 15 में टीम के तीसरे मैच से हिस्सा लेगा। ये मैच 7 अप्रैल को खेला जाएगा। एनरिक नॉर्टजे हाल के दिनों में दिल्ली के लिए सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2022: BCCI के खिलाफ खुलकर बोले रवि शास्त्री, रोहित की बजाय इन प्लेयर्स को बताया भविष्य का कप्तान
फरवरी में आयोजित हुई मेगा नीलामी से पहले उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 6.5 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। दिल्ली के लिए एनरिक की अहमियत इसी बात से समझी जा सकती है कि उन्हें अनुभवी कगिसो रबाडा के ऊपर तरजीह दी गई है। हालांकि टीम के लिए चिंता की बात ये हो सकती है कि नॉर्टजे ने लंबे समय से चोट के कारण कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। उन्होंने अपना अंतिम अंतरर्राष्ट्रीय मैच नवंबर 2021 में खेला था।
पिछले साल दिसंबर में नॉर्टजे को साउथ अफ्रीका की किसी भी घरेलू अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में नहीं चुना गया था। इसमें भारत के लिए टेस्ट और वनडे सीरीज भी शामिल रही थी। हालांकि उस दौरे पर भारतीय टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। टीम पूरे दौरे पर सिर्फ एक मैच ही जीत पाई थी।
सीएसके और एसएसजी भी परेशानी में
इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स को मार्क वुड के चोटिल होकर बाहर होने से तगड़ा झटका लगा है। अब ये तय हो गया है कि वे आईपीएल में एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे। दीपक चाहर भी आईपीएल के शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे, जिससे चेन्नई सुपर किंग्स की चिंता बढ़ी हुई है। सीएसके ने नीलामी में चाहर को 14 करोड़ रुपए में खरीदा था।
यह भी पढ़ें:
IPL 2022: आरसीबी कैंप में शामिल हुआ ये सुपरस्टार, अब बल्ले से धमाल मचाने को है बेताब
IPL 2022: केएल राहुल ने बताई लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल होने की वजह