GT vs SRH: उमरान मलिक के 5 विकेट लेने के बावजूद राशिद खान ने लगातार 2 छक्के लगाकर गुजरात टाइटंस को दिलाई जीत

गुजरात टाइटंस ने राहुल तेवतिया और राशिद खान के अंतिम ओवरों में शानदार प्रदर्शन की बदौलत 196 रनों का पीछा किया और सनराइजर्स हैदराबाद पर पांच विकेट से जीत दर्ज की।

Asianet News Hindi | Published : Apr 27, 2022 7:32 AM IST / Updated: Apr 28 2022, 12:05 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क :  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में बुधवार को दो टेबल टॉपर आपस में भिड़े। गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच कांटे की टक्कर हुई। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद पर पांच विकेट से रोमांचक जीत के बाद गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 के अंक तालिका में नंबर 1 पर पहुंच गया। राशिद खान ने मार्को जेनसेन के अंतिम ओवर में दो छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई। जीटी ने 196 रनों का पीछा करते हुए इस सीजन में SRH की पांच मैचों की जीत का सिलसिला समाप्त कर दिया। 

SRH के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने शानदार बॉलिंग की। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में पांच विकेट लिए। रिद्धिमान साहा ने 38 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली, जबकि राहुल तेवतिया ने नाबाद 40 रन बनाए। राशिद खान ने 31 रन बनाकर जीटी को यादगार जीत दिलाई। उन्होंने लगातार दो छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई और नाबाद रहे। 

Latest Videos

बल्लेबाजी के लिए आने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन और राहुल त्रिपाठी को जल्द खो दिया, लेकिन अभिषेक शर्मा (65) और एडेन मार्कराम (56) ने तीसरे विकेट के लिए 96 रन जोड़े और शानदार अर्धशतक लगाए। इससे पहले शशांक सिंह ने 6 गेंदों पर नाबाद 25 रनों की पारी खेली। सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 195 रन बनाए। राशिद खान ने अंतिम बॉल पर छक्का मारकर गुजरात टाइटंस को जीत दिला दी।

IPL 2022 में दोनों टीमों की परफॉर्मेंस
गुजरात टाइटन्स आईपीएल में अब तक की सबसे प्रभावशाली टीम रही है। उन्होंने टूर्नामेंट में 8 में से 7 मैच जीते हैं और प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। SRH की शुरुआत काफी खराब रही क्योंकि उन्होंने दो बैक-टू-बैक मैच हारे थे। हालांकि, 5 मैच लगातार जीतने में सफल रहने पर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे। बुधवार की मैच में हारने के चलते टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।  

इसे भी पढ़ें- IPL 2022 RR vs RCB:रियान पराग का शानदार अर्धशतक, कुलदीप व अश्विन की गेंदबाजी से बेंगलुरू हारा

कौन है CSK की यह फैन गर्ल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें, अपनी अदाओं से मैच में लगाए चार चांद

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया