SRH vs RR, IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग का 5वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल (IPL 2022) के शानदार आगाज के साथ ही हर दिन सुपर इंटरेस्टिंग मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को 5वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा। इस बार दोनों ही टीमों ने अपने पक्ष को मजबूत करने के लिए मेगा ऑप्शन में कई युवा खिलाड़ियों पर दांव लगाए हैं। एक तरफ जहां सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तानी केन विलियमसन के हाथों में होगी, तो राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी युवा बल्लेबाज और विकेटकीपर सैमसंग निभाएंगे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल के 15वें सीजन के अपने पहले मुकाबले में इन दोनों टीमों में से कौन सी टीम बाजी मारती है...
क्या कहते है आंकड़े
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच अबतक के आईपीएल इतिहास में कुल 15 बार मुकाबले हुए हैं। जिसमें हैदराबाद की टीम ने 8 बार तो राजस्थान की टीम ने 7 बार मैच जीता है। यानी दोनों के बीच मुकाबला कांटे की टक्कर का होने वाला है। पिछले 3 साल के रिकॉर्ड उठा कर देखे तो साल 2019 से लेकर 2021 तक दोनों टीमों के बीच हुए 2-2 मुकाबले में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता है।
यह भी पढ़ें: IPL 2022 LSG vs GT: बड़े भाई ने छोटे का 'शिकार' कर पलटा मैच का पासा, आउट होने के बाद परिवार मायूस
RR के इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 के लिए जॉस बटलर, यशस्वी जयसवाल और संजू सैमसन को रिटेन किया था। इसके बाद उन्होंने नीलामी में आरसीबी की सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को अपनी टीम में शामिल किया। वहीं, शिमरोन हेटमायर और रियान पराग जैसे बल्लेबाज टीम को मजबूती देंगे। तो वहीं स्पिनिंग का दारोमदार सीनियर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के कंधों पर होगा। इसके अलावा ट्रेंट बौल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा तेज गेंदबाजी को संभालेंगे।
SRH के इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
सनराइजर्स हैदराबाद का बैटिंग लाइनअप डेविड वॉर्नर की बिना अधूरा तो लगेगा। हालांकि, फ्रैंजाइजी ने अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी को अपनी टीम में शामिल किया है। इसके अलावा केन विलियमसन, निकोलस पूरन, एडेन मार्कराम और ग्लेन फिलिप्स जैसे बल्लेबाज टीम को मजबूती देंगे। वहीं गेंदबाजी का दारोमदार भुवनेश्वर कुमार, वॉशिंगटन सुंदर, टी नटराजन और उमरान मलिक जैसे खिलाड़ियों के कंधों पर होगा।
SRH के संभावित प्लेइंग 11
केन विलियमसन, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, श्रेयस गोपाल।
राजस्थान रॉयल्स के संभावित प्लेइंग 11
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रवि अश्विन, ओबेद मैककॉय, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।
यह भी पढ़ें: IPL 2022: "अभी तक तो ये 'यादवों' का आईपीएल चल रहा है", जानें- वीरेंद्र सहवाग ने क्यों कहा ऐसा?