आईपीएल 2022 की पहली बड़ी कंट्रोवर्सी, हाईकमान तक पहुंची शिकायत

IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत आईपीएल में अच्छी नहीं हुई है। पहले मैच में टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अब टीम का अगला मैच सोमवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। 

manoj Sharma | Published : Apr 2, 2022 1:18 PM IST / Updated: Apr 02 2022, 06:49 PM IST

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League1) और विवादों का गहरा नाता रहा है। इस सीजन में भी दूसरे ही सप्ताह में एक नए विवाद ने जन्म ले लिया है। आईपीएल की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने एक मैच में अपने कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) के गलत आउट होने पर बीसीसीआई (BCCI) के सामने विरोध दर्ज करवाया है। 

लिखित में दर्ज करवाई शिकायत 

Latest Videos

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सामने इस बारे में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। फ्रेंचाइजी ने बकायदा तीसरे अंपायर के फैसले का विरोध दर्ज करवाया है। यहां जिस मैच से जुड़े इस विवादास्पद निर्णय की बात हो रही है वह 29 मार्च को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और एसआरएच (SRH) के बीच पुणे में खेला गया था। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 RR vs MI जोस बटलर-शिमरोन हेटमायर ने की गेंदबाजों की जोरदार पिटाई, मुंबई इंडियंस को मिला बड़ा लक्ष्य

फ्रेंचाइजी से जुड़े एक अधिकारी ने बयान में कहा, " हां, हमने बीसीसीआई को इस बारे में पत्र लिखा है। हमने प्रक्रिया का पालन किया है। टीम प्रबंधन के एक प्रवक्ता ने कहा कि उनके विरोध का उल्लेख कप्तान की रिपोर्ट में भी किया गया था, जो प्रत्येक मैच के बाद आईपीएल मैच रेफरी को दी जाती है।"

कैसे आउट हुए थे विलियमसन? 

राजस्थान के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की एक गेंद पर केन विलियमसन के शॉट पर गेंद पहले विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों में गई। गेंद उनके हाथ से छूटकर दूसरी स्लिप में खड़े देवदत्त पडिक्कल के हाथों में चली गई। फिल्ड अंपायर्स ने विलियमसन को कैच आउट करार दिया। इसके बाद मामला थर्ड अंपायर के पास भेजा गया तो उन्होंने इस कैच को सही पाया और फिल्ड अंपायर के फैसले को बरकरार रखा। बस फ्रेंचाइजी को यही बात चुभ रही है के उसके कप्तान को गलत आउट दिया गया है। 

सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत आईपीएल में अच्छी नहीं हुई है। पहले मैच में टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अब टीम का अगला मैच सोमवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। 

यह भी पढ़ें: 

AUS vs PAK: बाबर आजम का दनदनाता छक्का पहुंच गया किचन में, कमेंटेटरों और फैंस के उड़ गए होश, देखें ये VIDEO

World Cup 2011: युवराज की आंखों में आंसू, कांधे पर सवार सचिन, ऐसी थी 28 साल बाद भारत की वर्ल्ड कप जीत

विराट कोहली अनुष्का की इस तस्वीर को 50 मिनट में 8 लाख से ज्यादा लोगों ने किया LIKE, टेंशन में दिखे 'पतिदेव'

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts