IPL 2022 UPDATE: BCCI ने अहमदाबाद टीम को दिया लेटर ऑफ इंटेंट, मेगा ऑक्शन का रास्ता साफ

बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद को लेटर ऑफ इंटेंट (Letter of intent) सौंप दिया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद को हरी झंडी दे दी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को लेटर ऑफ इंटेंट (Letter of intent) सौंप दिया है। इस प्रोसेस के बाद अब आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) का रास्ता साफ हो गया है। 

Latest Videos

आईपीएल की दूसरी नई टीम लखनऊ को पहले ही लेटर ऑफ इंटेंट मिल चुका है। अब जब दोनों टीमों की यह अहम औपचारिकता पूरी हो गई है तो आगे की सभी प्रोसेस भी जल्दी-जल्दी देखने को मिल सकती है। अब दोनों टीमें जल्द ही अपने 3-3 खिलाड़ियों की सूची बोर्ड को कभी भी सौंप सकती है। आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में 2 नई टीमें शामिल होंगी। ये नई टीमें हैं लखनऊ और अहमदाबाद। अहमदाबाद टीम को सीवीसी ग्रुप ने 5,625 करोड़ रुपये में खरीदा था, जबकि लखनऊ टीम को आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप ने 7,090 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि खर्च कर खरीदा था।  

अहमदाबाद टीम के साथ जुड़ा है विवाद

लखनऊ टीम को तो काफी पहले ही लेट ऑफ इंटेंट दिया जा चुका है क्योंकि उसका रिकॉर्ड बिल्कुल साफ था। लेकिन दिक्कत आई तो अहमदाबाद टीम के साथ। ऐसी खबरें आई कि अहमदाबाद टीम का मालिकाना हक रखने वाले सीवीसी ग्रुप का सट्टा लगाने वाली कंपनियों से संबंध है। विवाद बढ़ता देख बीसीसीआई ने एक कमेटी का गठन किया। इस कमेटी ने बीसीसीआई को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है जिसके बाद अब अहमदाबाद को बोर्ड की तरफ से हरी झंडी दी गई है। 

इन खिलाड़ियों पर दांव खेल सकती है अहमदाबाद टीम

लेटर ऑफ इंटेंट मिलने के बाद अब अहमदाबाद फेंचाइजी टीम बनाने की दिशा में तेजी से जुटने वाली है। पर्दे के पीछे तो खिलाड़ियों से चर्चा जारी है लेकिन आधिकारिक घोषणा किया जाना बाकि है। वैसे उम्मीद जताई जा रही है कि अहमदाबाद टीम ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन और स्पिनर राशिद खान को अपने दल में शामिल कर सकती है। आशीष नेहरा को टीम का हेड कोच बनाया जा सकता है और भारत को 2011 में वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज गैरी कर्स्टन को मेंटर बनाया जा सकता है। 

लखनऊ टीम ने इन दिग्गजों पर दिखाया भरोसा 

लखनऊ फ्रेंचाइजी अब तक कई दिग्गजों को अपने साथ जोड़ चुकी है। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को मेंटर बनाया गया है। वहीं जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर एंडी फ्लावर को हेड कोच बनाया गया है। विजय दहिया को सहायक कोच के रूप में साथ जोड़ा गया है। वहीं सीमित ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल को लखनऊ टीम अपना कप्तान नियुक्त कर सकती है।  

क्या होता है लेटर ऑफ इंटेंट 

लेटर ऑफ इंटेंट दो या दो से अधिक पक्षों के बीच समझ को रेखांकित करने वाला एक दस्तावेज है जिसे वे कानूनी रूप से बाध्यकारी समझौते में औपचारिक रूप देने का इरादा रखते हैं। 

यह भी पढ़ें: 

IPL Title Sponsor : चाइनीज मोबाइन कंपनी VIVO की आईपीएल से विदाई, TATA बना मुख्य प्रायोजक

Chris Morris Retirement: IPL इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

Happy Birthday Rahul Dravid: सबने रन बनाए इन्होंने बनाई 'साझेदारियां', जानें- 'द वॉल' के करियर की 10 खास बातें

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts