IPL 2022 Update: BCCI ने जारी किया आईपीएल सीजन 15 का कार्यक्रम, ओपनिंग मैच में भिड़ेंगी ये दो ताकतवर टीमें

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (The Board of Control for Cricket in India) ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2022 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। आईपीएल 2022 के सभी मुकाबले इस बार मुंबई और पुणे में ही खेले जाएंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 6, 2022 12:27 PM IST / Updated: Mar 06 2022, 06:29 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (The Board of Control for Cricket in India) ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2022 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। आईपीएल 2022 के सभी मुकाबले इस बार मुंबई और पुणे में ही खेले जाएंगे। आईपीएल के अगले इस सीजन में 65 दिनों की अवधि में कुल 70 लीग मैच और 4 प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे। 15वां सीजन 26 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders) के बीच ब्लॉकबस्टर क्लैश के साथ शुरू होगा। 

27 मार्च को डबल हेडर मुकाबले 

Latest Videos

27 मार्च यानि लीग के दूसरे दिन डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में एक पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। वहीं डीवाई पाटिल स्टेडियम रात का मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। पुणे का एमसीए स्टेडियम 29 मार्च को अपने पहले मैच की मेजबानी करेगा। तब सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा। टूर्नामेंट के दौरान कुल 12 डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। शाम के सभी मुकाबले साढ़े सात बजे से शुरू होंगे। वहीं दिन के मुकाबले 3:30 बजे से शुरू होंगे। 

यह भी पढ़ें: इस खिलाड़ी ने करोड़ों रुपयों को ठोकर मारकर IPL से वापस लिया नाम, वजह जान उड़ जाएंगे होश

पहली बार आईपीएल में भाग लेंगी ये टीमें 

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में इस बार दो नई टीमें भाग लेंगी। ये दो नई टीमें हैं लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस। लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का मालिकाना हक संजीव गोयनका ग्रुप के पास है। वहीं गुजरात टाइटंस का मालिकाना हक सीवीसी कैपिटल के पास है। 

कहां-कहां और कितने मैच होंगे सीजन 15 में  

मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम 20 मैचों की मेजबानी करेगा, जबकि 15 मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे। डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई 20 मैचों की मेजबानी करेगा, जबकि पुणे का एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम 15 मैचों का आयोजन करेगा। 

दो ग्रुपों में बांटी गई 10 टीमें 

ग्रुप-ए: मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स।

ग्रुप-बी में शामिल होंगे: चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइज हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 Update: पंजाब किंग्स ने इस खिलाड़ी को सौंपी टीम की कमान, 4 साल से है टीम के साथ

IND vs SL: इस क्रिकेटर को लेकर दिग्गज सुनील गावस्कर ने की बड़ी भविष्यवाणी

कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़कर भारत के दूसरे सबसे सफल बॉलर बने अश्विन, जानें उनसे आगे और पीछे कौन-कौन गेंदबाज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts