आर. अश्विन से आगे सिर्फ भारत के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले ही बचे हैं। कुंबले के नाम 619 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। अश्विन को उस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी, साथ ही उन्हें अपनी फिटनेस के स्तर को भी लगातार ऊपर रखना होगा।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के प्रमुख ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने रविवार को टेस्ट क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। अश्विन भारत के महानतम तेज गेंदबाज कपिल देव (Kapil Dev) को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन के अब टेस्ट मैचों में 436 विकेट हो गए हैं, वहीं कपिल देव ने अपने करियर में 434 विकेट लिए थे।
अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी चरिथ असालंका (20 रन) को अपना 435वां शिकार बनाया। इससे पूर्व उन्होंने इसी पारी में पथुम निसांका (6 रन) को आउट कर कपिल की बराबरी हासिल की थी। इसके बाद अश्विन ने लाहिरू कुमारा (4 रन) को अपना 436वां शिकार बनाया।
यह भी पढ़ें: IND v SL: रवींद्र जडेजा ने खेली टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और तोड़ दिया कपिल देव का 26 साल पुराना रिकॉर्ड
डेल स्टेन को पीछे छोड़ना चाहेंगे अश्विन
अश्विन की नजर अब साउथ अफ्रीका के महान तेज गेंदबाज डेल स्टेन से आगे निकलने की होगी। स्टेन ने टेस्ट मैचों में 439 विकेट के साथ अपने करियर का अंत किया था। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में अश्विन उनका रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
अश्विन से आगे सिर्फ अनिल कुंबले
आर. अश्विन से आगे सिर्फ भारत के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले ही बचे हैं। कुंबले के नाम 619 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। अश्विन को उस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी, साथ ही उन्हें अपनी फिटनेस के स्तर को भी लगातार ऊपर रखना होगा।
भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज-
619 विकेट - अनिल कुंबले
436 विकेट - आर. अश्विन
434 विकेट - कपिल देव
417 विकेट - हरभजन सिंह
311 विकेट - ईशांत शर्मा
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज-
800 विकेट - मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)
708 विकेट - शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)
640 विकेट - जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)
619 विकेट - अनिल कुंबले (भारत)
563 विकेट - ग्लेन मैक्ग्राथ (ऑस्ट्रेलिया)
537 विकेट - स्टुअर्ट ब्रोड (इंग्लैंड)
519 विकेट - कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज)
439 विकेट - डेल स्टेन (साउथ अफ्रीका)
436 विकेट - आर. अश्विन (भारत)
434 विकेट - कपिल देव (भारत)
यह भी पढ़ें:
IND vs SL: 100वें टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने खास अंदाज में किया विराट कोहली का सम्मान