हार्दिक पांड्या ने शुरू की इस टूर्नामेंट की तैयारी, जल्द ही पूरी टीम के साथ इस जगह लग सकता है प्रैक्टिस कैंप

आईपीएल 2022 का 15वां सीजन 26 मार्च से 29 मई तक खेला जाएगा। कुल 70 लीग मैच मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे। प्लेऑफ मैचों का स्थान बाद में तय किया जाएगा। प्लेऑफ मैचों की संख्या मिलाकर कुल मैचों की संख्या इस बार 74 तक पहुंच जाएगी। पहली बार आईपीएल में कुल 10 टीमें भाग लेंगी। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है। आईपीएल 2022 में हार्दिक नई टीम गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। 

हार्दिक पांड्या साथी खिलाड़ियों के साथ बड़ौदा में अभ्यास कर रहे हैं। उनके साथ सोमवार को  अभिनव मनोहर, दर्शन नालकांडे, वरुण अरोन ने भी अभ्यास सत्र में भाग लिया। सभी खिलाड़ी गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा तैयारियों की देखरेख कर रहे हैं। टीम का यह अभ्यास सत्र का पहला चरण 2 मार्च तक चलेगा। 

Latest Videos

गुजरात टीम में जोश और अनुभव का अच्छा मिश्रण 

जल्द ही पूरी टीम के लिए भी अभ्यास सत्र का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हार्दिक पांड्या समेत सभी खिलाड़ी भाग लेंगे। टीम का अगला शिविर अहमदाबाद में होने की संभावना है। गुजरात टाइटन्स ने एक युवा और ऊर्जावान टीम बनाई है। गुजरात टाइटंस ने इस बार हुई मेगा नीलामी में मोहम्मद शमी, जेसन रॉय और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे मार्की खिलाड़ियों के साथ एक मजबूत टीम कॉम्बिनेश बनाया है। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Update: पंजाब किंग्स ने इस खिलाड़ी को सौंपी टीम की कमान, 4 साल से है टीम के साथ

इसके अलावा गुजरात टाइटंस टीम में राहुल तेवतिया, विजय शंकर, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा जैसे अनुभनी खिलाड़ियों का भी अच्छा मिश्रण है। गुजरात ने मेगा नीलामी से पहले हार्दिक पांड्या, अफगानिस्तान के राशिद राशिद खान और शुभमन गिल को रिटेन किया था। 

आईपीएल में इस बार खेले जाएंगे 74 मुकाबले 

आईपीएल 2022 का 15वां सीजन 26 मार्च से 29 मई तक खेला जाएगा। कुल 70 लीग मैच मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे। प्लेऑफ मैचों का स्थान बाद में तय किया जाएगा। प्लेऑफ मैचों की संख्या मिलाकर कुल मैचों की संख्या इस बार 74 तक पहुंच जाएगी। पहली बार आईपीएल में कुल 10 टीमें भाग लेंगी।  

मुंबई, वानखेड़े स्टेडियम 20 मैचों की मेजबानी करेगा जबकि 15 मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे। डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई 20 मैचों की मेजबानी करेगा जबकि पुणे का एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम 15 मैचों का आयोजन करेगा। 

यह भी पढ़ें: PSL 7: टी 20 लीग जीतने वाला सबसे युवा कप्तान बना यह खिलाड़ी, स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ा

गुजरात टाइटंस टीम इस प्रकार है: 

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जेसन रॉय, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदरंगानी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर साई किशोर, डोमिनिक ड्रेक, जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, गुरकीरत सिंह, वरुण आरोन और बी साई सुदर्शन। 

आईपीएल की दस टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है जो इस प्रकार हैं- 

ग्रुप-ए: मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स।

ग्रुप-बी: चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइज हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SL: इस क्रिकेटर को लेकर दिग्गज सुनील गावस्कर ने की बड़ी भविष्यवाणी

Record: रोहित बने सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी, जानें टॉप-5 में कौन-कौन, विराट रेस में काफी पीछे

24 साल बाद पाकिस्तान पहुंची इस देश की क्रिकेट टीम, दहशत ऐसी की सुरक्षा में लगा दिए 4,000 सुरक्षाकर्मी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार