IPL 2022 Update: आईपीएल 2022 के खिलाड़ियों की नीलामी सूची की हुई घोषणा, 590 क्रिकेटर मैदान में

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022 ) खिलाड़ियों की मेगा नीलामी (Mega Auction) सूची जारी कर दी गई है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022 ) खिलाड़ियों की मेगा नीलामी (Mega Auction) सूची जारी कर दी गई है। इस बार नीलामी के लिए कुल 590 क्रिकेटर मैदान में हैं। नीलामी के लिए पंजीकृत 590 खिलाड़ियों में से 228 कैप्ड खिलाड़ी हैं और 355 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। इसके अलावा सात खिलाड़ी एसोसिएट नेशंस के हैं। 

48 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए 

Latest Videos

बीसीसीआई ने मंगलवार को एक बयान कर कहा, "दो करोड़ रुपये उच्चतम आरक्षित मूल्य है और 48 खिलाड़ियों ने खुद को इस वर्ग में रखने का फैसला किया है। 1.5 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य के साथ नीलामी सूची में 20 खिलाड़ी हैं, जबकि 34 खिलाड़ी एक करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य वाले क्रिकेटरों की सूची में हैं।

12-13 फरवरी को होगी मेगा नीलामी 

आईपीएल 2022 के लिए मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित होगी। यह आईपीएल का 15वां सीजन होगा। इस सीजन में वर्ल्ड क्रिकेट के कई बड़े सितारे मैदान पर अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। वहीं कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो अपनी राष्ट्रीय टीम के तरजीह देते हुए पैसों के मोह से दूर रहेंगे। 

ये टीमें लेंगी नीलामी में भाग 

आईपीएल के मेगा ऑक्शन में इस बार दस टीमें भाग लेंगी। आठ टीमें पहले से ही आईपीएल का हिस्सा हैं जबकि 2 नई नई टीमें 2022 के सीजन से लीग का हिस्सा बनेंगी। ये 10 टीमें हैं-

1. चेन्नई सुपर किंग्स

2. दिल्ली कैपिटल

3. कोलकाता नाइट राइडर्स

4. मुंबई इंडियंस

5. पंजाब किंग्स

6. राजस्थान रॉयल्स

7. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

8. सनराइजर्स हैदराबाद

9. लखनऊ सुपर जायंट्स 

10. अहमदाबाद (अभी तक टीम का नामकरण नहीं हुआ है।) 

ये बड़े भारतीय खिलाड़ी होंगे नीलामी में शामिल 

नीलामी में शामिल होने वाले भारतीय खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, आर. अश्विन, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, इशांत शर्मा, उमेश यादव जैसे बड़े नाम हैं। 

ये विदेशी खिलाड़ी भी बिखेरेंगे जलवा 

विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो फाफ डु प्लेसिस, डेविड वार्नर, पैट कमिंस, कैगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, क्विंटन डी कॉक, जॉनी बेयरस्टो, जेसन होल्डर, ड्वेन ब्रावो, शाकिब अल हसन, वानिन्दु हसरंगा जैसे सबसे बड़े नाम नीलामी की लिस्ट में शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: 

Budget 2022: बजट भाषण के दौरान नहीं हुआ खेलों का जिक्र, खेल बजट में 300 करोड़ की बढ़ोतरी

कप्तानी सिर्फ सम्मान और जिम्मेदारी, कोहली के लिए कुछ नहीं बदला: गौतम गंभीर

अजीत अगरकर ने विराट कोहली की फॉर्म को लेकर कह दी ये बड़ी बात

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts