IPL 2022 Update: अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने किया टीम का नामकरण, अब इस नाम से होगी पहचान

इंडियन सुपर लीग (Indian Super League) की नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद ने सोमवार को अपनी टीम का नामकरण कर दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 7, 2022 10:26 AM IST / Updated: Feb 07 2022, 04:28 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन सुपर लीग (Indian Super League) की नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद ने सोमवार को अपनी टीम का नामकरण कर दिया। अहमदाबाद टीम को अब अहमदाबाद टाइटंस (Ahmedabad Titans) के नाम से जाना जाएगा। सोमवार को फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया का माध्यम से टीम का नाम की घोषणा की। 

 

 

आईपीएल में अब तक हर सीजन में आठ ही टीम खेलती आई हैं। इस बार से दस टीमें इस क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग का हिस्सा बनेंगी। 2022 में होने वाले आईपीएल के 15वें सीजन के लिए लखनऊ और अहमदाबाद नाम की दो टीमों को जोड़ा गया है। लखनऊ ने हाल में अपनी टीम का नाम 'लखनऊ सुपरजाएंट्स' रखा था। अब देर सवेर अहमदाबाद ने भी अपना नाम तय कर लिया है। 

यह भी पढ़ें: IND vs WI: युजवेंद्र चहल ने किया अपनी रणनीति का खुलासा, 'ये है मेरा सबसे बड़ा हथियार'

अहमदाबाद टीम का मालिकाना हक सीवीसी कैपिटल के पास है। फ्रेंचाइजी ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को अपनी टीम का कप्तान बनाया है। अहमदाबाद के कोचिंग स्टाफ की बात करें तो इसमें आशीष नेहरा हेड कोच हैं जबकि गैरी कर्स्टन उनके मेंटर होंगे। 

हाल ही में अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने तीन खिलाड़ियों में टीम के लिए चुना था। जिनमें वर्ल्ड क्रिकेट के तीन बड़े नाम है। टीम इन तीन खिलाड़ियों पर 38 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है और अब उसके पर्स में 52 करोड़ रुपए बचे हैं। 

अहमदाबाद के प्लेयर- 

हार्दिक पांड्या- 15 करोड़ रुपए

राशिद खान- 15 करोड़ रुपए

शुभमन गिल- 8 करोड़ रुपए 

जहां तक ​​नीलामी की बात है तो इसमें कुछ ही दिन शेष हैं। 15वें सीजन में पहले ही आठ टीमों में से ज्यादातर ने कम से कम चार खिलाड़ियों को बरकरार रखा है, जबकि दो नई टीमों ने मसौदे से तीन-तीन खिलाड़ियों को चुना है। 

यह भी पढ़ें: Ranji Trophy 2022: हार्दिक पांड्या ने नकारी बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली और चयकर्ताओं की सलाह

आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी (शनिवार और रविवार) को बेंगलुरु में होगी। कुल 590 खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी। जिनमें 370 भारतीय हैं और 220 विदेशी खिलाड़ी हैं। इसके अलावा 228 कैप्ड खिलाड़ी हैं जबकि 355 अनकैप्ड हैं। 7 खिलाड़ी एसोसिएट नेशन से भी नीलामी में होंगे।  

यह भी पढ़ें: 

IND vs WI: सूर्यकुमार यादव ने डेब्यू ब्वॉय दीपक हुड्डा के लिए कही दिल छू लेने वाली बात

IND vs WI: 36 दिन बाद भारत ने दर्ज की साल 2022 की पहली जीत, मैच में दिखा रोहित-विराट के बीच गजब का दोस्ताना

IND vs WI 1st ODI: टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीता अपना 1000वां मुकाबला, सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई

Read more Articles on
Share this article
click me!