IPL 2022: आरसीबी कैंप में शामिल हुआ ये सुपरस्टार, अब बल्ले से धमाल मचाने को है बेताब

Indian Premier League 2022: पूर्व भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली आईपीएल की तैयारियों को लेकर अपनी टीम के कैंप में शामिल हो गए हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) सीजन के लिए सभी टीमों का कैंप मुंबई में चल रहा है। एक-एक सभी खिलाड़ी अपने-अपने दल में शामिल हो रहे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कैंप में एंट्री ले ली है। विराट को आने से सभी खिलाड़ी भी काफी रोमांचित हैं। विराट अपनी उपस्थिति से ही टीम का मनोबल काफी ऊंचा कर देते हैं। 

 

Latest Videos

 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से विराट के दल में शामिल होने की सूचना सार्वजनिक की। आरसीबी ने सोशल मीडिया पर लिखा, "फैंस ने पिछले कई दिनों से कोहली की योजनाओं के बारे में जानकारी मांगी थी, क्योंकि अन्य खिलाड़ी तैयारी शिविर में शामिल हो गए थे। किंग कोहली आ गए हैं! बस। यही खबर है।" 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: रोहित शर्मा ने मारे हैं विराट से 17 छक्के ज्यादा, चौकों के मामले में कोहली अव्वल, देखें- रोचक आंकड़े

आरसीबी ने विराट कोहली के आगमन की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जारी कीं। उनके टीम बेस पर पहुंचने की वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर काफी तेज से वायरल हो रही है। विराट की काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है जिसे देखते हुए फ्रेंचाइजी उनसे जुड़ी किसी भी घटनाक्रम को काफी प्रमुखता से प्रचारित करती है।  

आईपीएल के पहले सीजन से ही आरसीबी के साथ हैं विराट 

विराट कोहली आईपीएल के उन गिने चुने खिलाड़ियों में शामिल हैं जो सबसे लंबे समय तक एक ही टीम के लिए खेल रहे हैं। विराट 2008 में आईपीएल की शुरुआत से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे हैं। कई सीजन में टीम की कप्तानी करने के बाद उन्होंने तय किया कि वे अब टीम की कप्तानी नहीं करेंगे। विराट ने आठ सीजन में आरसीबी की कप्तानी की है। इस बार आरसीबी की कमान साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस के हाथों में होगी। 

आईपीएल में जबरदस्त है विराट कोहली के रिकॉर्ड 

33 साल के विराट कोहली के आईपीएल में आकड़े काफी जबरदस्त हैं। उन्होंने 207 आईपीएल मैचों में 37.39 के औसत से 6,283 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113 का रहा। वे लीग में अब तक 5 शतक और 42 अर्धशतक जमा चुके हैं। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022: Mumbai Indians को एक जगह पर मिलेगी शाही सुविधाएं, जानें 13,000 वर्ग मीटर में फैले MI Arena की खासियत

शेन वॉर्न को याद कर भावुक हुए हरभजन सिंह, एक खास घटना का जिक्र कर दिखाए अपने जज्बात

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दो बड़ी खबर, एक अच्छी और एक बुरी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts