IPL 2023: एमएस धोनी के बाद कौन संभालेगा चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान, वसीम जाफर ने लिया इस प्लेयर का नाम

आईपीएल 2023 महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का आखिरी सीजन हो सकता है क्योंकि वे अब 41 साल के हो चुके हैं। संभवतः आईपीएल (IPL 2023) में वे सबसे ज्यादा उम्र के कप्तान होंगे लेकिन अब उनके रिप्लेसमेंट की खोज शुरू कर दी गई है।
 

Chennai SuperKings IPL-2023. माना जा रहा है कि 41 साल के हो चुके महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी सीजन होगा और इसी सीजन में किसी नए खिलाड़ी को चेन्नई की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। आखिर कौन होगा धोनी का वारिस? यह सवाल फ्रेंचाइजी के साथ ही क्रिकेट फैंस के बीच भी उछाला जा रहा है। रविंद्र जडेजा को पिछले सीजन में कप्तानी दी गई थी लेकिन कुछ विवाद के उन्होंने सीजन के बीच में ही कप्तानी छोड़ दी। इसके बाद बाकी के मैचों में धोनी ने टीम की कप्तानी की। लेकिन अब वह वक्त आ गया है कि चेन्नई टीम को नया कप्तान मिले। 

वसीम जाफर ने लिया रितुराज गायकवाड़ का नाम
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने हिंट दिया है कि चेन्नई सुपरकिंग्स का कप्तान कौन बन सकता है। जाफर ने कहा कि मुझे लगता है कि रितुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपरकिंग्स के अगले कप्तान हो सकते हैं। गायकवाड़ 25 साल के युवा खिलाड़ी हैं, इसलिए चेन्नई फ्रेंचाइजी उन्हें कप्तान के तौर पर प्रमोट करने पर विचार कर सकती है। इस जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए वे फिलहाल सबसे बेहतर कैंडिडेट हैं। 

Latest Videos

चेन्नई के लिए मैच विनर रहे हैं गायकवाड़
आईपीएल 2021 में रितुराज गायकवाड़ ने अपने दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स को चैंपियन बनाया था। आईपीएल के आंकड़ों को देखेंगे तो गायकवाड़ ने कुल 36 मैच खेले हैं और 37 रन प्रति मैच की औसत से कुल 1207 रन बनाए हैं। रितुराज की स्ट्राइक रेट भी 130 के करीब है और वे हर बार टीम को बेहतर शुरूआत देते हैं। यही वजह है कि रितुराज गायकवाड़ को महेंद्र सिंह धोनी के बाद अगला कप्तान माना जा रहा है।

कभी हां कभी ना कहते हैं धोनी
दो साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके महेंद्र सिंह धोनी से जब भी आईपीएल से रिटायरमेंट की बात की जाती है तो वे कभी हां, कभी ना में जवाब देते हैं। अब वे 41 साल के हो जाएंगे और यही कारण है कि टीम फ्रेंचाइजी उनके बाद कप्तान की तलाश कर रही है। 

यह भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड वनडे मैच: एश्टन एगर की ऐसी फील्डिंग देखकर दंग रह जाएंगे आप, वीडियो हुआ वायरल
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit