इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच पहले एकदिवसीय में एक नहीं बल्कि दो-दो कारामात हुए हैं। पहला तो यह कि डेविड मलान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी सेंचुरी ठोंकी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया प्लेयर एश्टन एगर ने शानदार फील्डिंग का नजारा पेश किया है। 

Ashton Agar Stunning Run Save. ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच पहले एक दिवसीय मैच में दो बड़े कारनामे हुए हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान ने 128 गेंद पर 134 रनों की तूफानी पारी खेली है। जिसमें उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के जड़े हैं। वहीं जब मलान धुंआधार बैटिंग कर रहे थे तो आस्ट्रेलियाई प्लेयर एश्टन एगन ने एक ऐसी गेंद रोकी जिसका छक्का जाना तय था। वह फील्डिंग देकर दर्शक भी दंग रह गए और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने वीडियो क्लिप भी शेयर किया है। यह देखते-देखते वायरल हो गया है। 

45वें ओवर की घटना
डेविड मलान एक छोर से ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे थे और हर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पर चौके जड़ रहे थे। पारी के 45वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस गेंदबाजी करने पहुंचे तो डेविड मलान ने एक शानदार शॉट मारा। मलान ही नहीं सभी खिलाड़ियों और कमेंटर, दर्शकों को भी लगा कि यह गेंद सीधे सिक्स के लिए जाएगी लेकिन तभी बाउंड्री पर खड़े एश्टन एगन ने कमाल का जंप मारी। एगन उछले और काफी उंचाई तक जाकर गेंद मैदान की तरफ धकेल दिया। वे भले ही बाउंड्री के अंदर गिरे लेकिन गेंद को सीमा रेखा के पार नहीं जाने दिया। ऐसे कैच बहुत ही कम देखने को मिलते हैं। यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने यह वीडियो शेयर किया है।

Scroll to load tweet…

इंग्लैंड ने बना लिए 287 रन
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मुकाबले में डेविड मलान की शानदार पारी के दम पर इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 287 रन बनाए हैं। मलान ने 128 गेंद पर 134 रन बनाए हैं। जबकि जोश बटलर ने 29 रन और डेलिड बिली ने 34 रनों की पारी खेली है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस और एडम जंपा ने 3-3 विकेट हासिल किए। कैमरून ग्रीन ने 7 ओवर में 38 रन खर्च किए और कोई भी विकेट हासिल नहीं किया। लेकिन पूरी पारी के दौरान चर्चा मलान की पारी और एश्टन एगर की लाजवाब फील्डिंग की रही। ऑस्ट्रेलिया पारी के दौरान डेविड वार्नर फार्म में दिखे और 86 रन बनाकर ऑउट हुए। 

यह भी पढ़ें

 कौन हैं जम्मू कश्मीर के ऑलराउंडर आकिब नबी? जो बनेंगे पंड्या का रिप्लेसमेंट, वायरल वीडियो में दिखी सनसनी