IPL Auction 2022: सुरेश रैना को क्यों नहीं खरीदा? चेन्नई सुपर किंग्स ने किया अहम खुलासा

Published : Feb 15, 2022, 12:23 PM ISTUpdated : Feb 15, 2022, 12:34 PM IST
IPL Auction 2022: सुरेश रैना को क्यों नहीं खरीदा? चेन्नई सुपर किंग्स ने किया अहम खुलासा

सार

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में दिग्गज अनुभवी क्रिकेटर सुरेश रैना दो दिवसीय आईपीएल नीलामी के दौरान अनसोल्ड रह गए थे। वर्षों से चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए रैना के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए, यह कई प्रशंसकों के लिए एक बड़ा आश्चर्य था। अब सीएसके ने रैना को नहीं खरीदने पर सफाई दी है।   

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में दिग्गज अनुभवी क्रिकेटर सुरेश रैना दो दिवसीय आईपीएल नीलामी के दौरान अनसोल्ड रह गए थे। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के सीईओ कासी विश्वनाथ (Kasi Vishwanath) ने बताया कि फ्रेंचाइजी ने रैना के लिए बोली क्यों नहीं लगाई। 

कासी विश्वनाथ ने कहा, "रैना पिछले 12 वर्षों से सीएसके के लिए सबसे लगातार प्रदर्शन करने वालों में से एक रहे हैं। बेशक, रैना का नहीं होना हमारे लिए बहुत मुश्किल था, लेकिन साथ ही, आपको यह भी समझना चाहिए कि टीम की संरचना फॉर्म पर निर्भर करती है, और उस तरह की टीम जो कोई भी टीम रखना चाहेगी।" 

कासी विश्वनाथ ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "हम उन्हें (सुरेश रैना) याद करेंगे, हम फाफ डु प्लेसिस को भी याद करेंगे जो पिछले एक दशक तक हमारे साथ रहे, यही नीलामी की प्रक्रिया और गतिशीलता है।"  

दस साल तक सीएसके के लिए खेले रैना 

वर्षों से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रैना के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए, यह कई प्रशंसकों के लिए एक बड़ा आश्चर्य था। अब सीएसके ने रैना को नहीं खरीदने पर फ्रेंचाइजी को सफाई देनी पड़ी। रैना ने साल 2008 से 2015 तक सीएसके का प्रतिनिधित्व किया। इसके बाद वह एक बार फिर 2018 से 2021 तक सीएसके के लिए खेले। 

आईपीएल में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 

वह आईपीएल इतिहास में 205 खेलों में 5,528 रन के साथ चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। अपने आईपीएल करियर में उन्होंने सीएसके के लिए 4,687 रन बनाए हैं। सुरेश रैना साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य भी थे। उन्होंने साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। 

सीएसके ने खरीदा नीलामी में सबसे महंगा तेज गेंदबाज 

बेंगलुरु में आईपीएल 2022 की नीलामी के दौरान सीएसके ने दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपये की बड़ी राशि में खरीदा था। इसके बाद वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज बन गए। फ्रेंचाइजी ने अंबाती रायुडू, ड्वेन ब्रावो और उथप्पा को भी क्रमश: 6.75 करोड़ रुपये, 4.40 करोड़ रुपये और 2 करोड़ रुपये में वापस खरीदा।

सीएसके के सीईओ फाफ डु प्लेसिस को वापस नहीं ला पाने से थोड़ा निराश दिखे, जिन्होंने पिछले सीजन में धोनी की टीम के खिताब जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। दक्षिण अफ्रीका के इस स्टार बल्लेबाज को इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा। ऐसा माना जा रहा है कि प्लेसिस आरसीबी की कप्तानी भी करेंगे।  

यह भी पढ़ें:

IPL Auction 2022: आईपीएल नीलामी में क्यों नहीं बिके सुरेश रैना? 'मिस्टर आईपीएल' के खिलाफ गई ये बातें

आईपीएल ऑक्शन में दूसरा सबसे महंगा बिका खिलाड़ी Corona Positive

IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज टी 20 सीरीज को लेकर बड़ा अपडेट, कैब ने बीसीसीआई से की ये गुजारिश

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कार्टून देखने की उम्र में ठोका 29000 रन... कौन है ये टीम इंडिया का नया सितारा? वर्ल्ड-कप में बना रन-मशीन
T20 World Cup 2026: बांग्लादेश आउट, स्कॉटलैंड की एंट्री! जानें क्या है माजरा