
Upendra Yadav IPL Debut. लखनऊ में रेलवे क्लर्क की जॉब कर रहे उपेंद्र यादव जल्द ही आईपीएल में चौके-छक्के लगाते दिखेंगे। रणजी ट्रॉफी मैच में उपेंद्र यादव ने नाबाद दोहरा शतक लगाया था। साथ ही उन्होंने टूर्नामेंट में सातवें, आठवें और नौवें विकेट के लिए शानदार पार्टनरशिप भी की थी। इन्हीं पारियों की वजह से यूपी के इस विकेटकीपर बल्लेबाज पर आईपीएल फ्रेंचाइजी की नजर पड़ी।
कौन हैं उपेंद्र यादव
नार्थ इस्टर्न रेलवे के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में जूनियर क्लर्क की नौकरी करने वाले उपेंद्र यादव ने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में 41 गेंद पर 70 रनों की पारी खेली जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी के दम पर ही यूपी ने ग्रुप बी के मैच में तमिलनाडु को हराया। टी20 क्रिकेट में उपेंद्र यादव की शानदार बैटिंग के दम पर ही यूपी की टीम बेहतर प्रदर्शन करती रही। उनके इसी प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियन ने 20 लाख की बेस प्राइस पर खरीदने की कोशिश की लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने इस खिलाड़ी को 25 लाख में अपनी टीम में शामिल कर लिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने कई ऐसे अनकैप्ड प्लेयर्स पर दांव लगाया है जिनकी काबिलियत पर उनका भरोसा है।
हैदराबाद टीम के तीसरे विकेटकीपर
सनराइजर्स हैदराबाद की आरेंज आर्मी में उपेंद्र यादव तीसरे विकेट कीपर हैं। टीम ने पहले ही साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन को 5.25 करोड़ में टीम में शामिल किया है। इसके अलावा न्यूजीलैंड के विकेटकीपर ग्लेन फिलिप्स को भी 1.5 करोड़ में लिया गया है। उपेंद्र यादव अब टीम के तीसरे विकेट कीपर होंगे। यूपी के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर दिवान सिंह यादव के बेटे उपेंद्र यादव अपनी सफलता का श्रेय बड़े भाई वरूण यादव को देते हैं। उपेंद्र ने कहा कि उनके भाई ने ही उन्हें क्रिकेटर बनने का सपना दिखाया। उपेंद्र साइंस ग्रेजुएट हैं और 2017 में रेलवे की नौकरी ज्वाइन की।
यह भी पढ़ें