IPL Media Rights: पहले दिन की नीलामी खत्म, 100 करोड़ के पार पहुंची टीवी और डिजिटल राइट्स की वैल्यू

इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया राइट्स का ई-ऑक्शन शुरू हो चुका है। दुनिया के क्रिकेट फैंस की नजर इस ऑक्शन पर है। आगले पांच सालों (2023-2027) तक के लिए यह ऑक्शन हो रहा है। 

स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया राइट्स का ई-ऑक्शन 12 जून को सुबह 11 बजे से शुरू हुआ। शाम के 6 बजे तक कंपनियों ने बोली लगाई। अभी तक टीवी और डिजिटल राइट्स की वैल्यू 100 करोड़ तक पहुंच गई है।  आईपीएल मीडिया राइट्स (IPL Media Rights) के ऑक्शन पर पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस की नजर है। यह ऑक्शन अगले 5 सालों (2023-2027) तक के मीडिया राइट्स के लिए होना है। इस ऑक्शन के बाद बीसीसीआई (BCCI) एक बार फिर मालामाल हो जाएगा। जानकारी दे कि अभी ये राइट्स स्टार नेटवर्क के पास है। वायकोम18 जेवी (ज्वाइंट वेंचर), मौजूदा अधिकारधारी वॉल्ट डिज्नी (स्टार), जी और सोनी पैकेज के लिये चार दावेदार हैं जिनकी टीवी और डिजिटल इस रेस में शामिल हैं।

पहले दिन पैकेज ए और बी के लिए लगी बोली
सबसे पहले पैकेज ए और बी के लिए बोली लगाई गई। पैकेज ए टीवी राइट्स का पैकेज है। पैकेज बी ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग का पैकेज है। बीसीसीआई पहली बार निलामी करवा रहा है। एम जंक्शन ने मीडिया राइट्स की नीलामी कराने का जिम्मा लिया है। इस नीलामी की एक रोचक बात ये है कि इस ई-नीलामी में किसी की बोली की खबर नहीं चल रही है। स्क्रीन पर जो कीमत आती है, उससे पता चल रहा है कि कितने की बोली लग रही है। नीलामीकर्ताओं की अपील पर BCCI ने इंक्रीमेंटल बिड्स को 50 लाख से ज्यादा की मंजूरी दे दी है। नीलामी में 1:30 बजे से 3 बजे तक के लिए ब्रेक लिया गया था। ब्रेक के बाद नीलामी दोबारा शुरू हुई। इस समय पैकेज ए और बी के लिए 41000 करोड़ का वैल्यूएशन पहुंच चुका है। 

Latest Videos

100 करोड़ रुपए पहुंची एक मैच की वैल्यू
12 जून को शाम 5 बजे तक आईपीएल के मीडिया राइट्स में लगातार बोली लगाई गई। पहले दिन E-Auction में पैसों की बारिश हुई। अभी तक एक मैच की वैल्यू 100 करोड़ रुपए हो गई है। पैकेज ए की रकम 55 करोड़ से ऊपर हो गई है। पैकेज बी के लिए रकम 50 करोड़ से ऊपर चली गई है। इस ऑक्शन की खास बात यह है कि किसी भी बोली लगानेवाली कंपनी को यह पता नहीं है कि किसने कितनी बोली लगाई है। 

पहले दिन की नीलामी हुई खत्म
आईपीएल के मीडिया राइट्स की पहले दिन की नीलामी शाम 6 बजे खत्म हो गई है। अभी एक मैच की रकम 100 करोड़ के पार जा चुकी है। डिजिटल राइट्स इस समय 50.5 करोड़ की रकम पर है। भारत के लिए ब्रॉडकास्ट राइट्स की रकम 55.5 करोड़ पर है। अभी टीवी राइट्स के लिए डिजनी, स्टार, सोनी नेटवर्क और रिलायंस के बीच टक्कर चल रही है। डिजिटल राइट्स के लिए जी, हॉटस्टार और रिलायंस जियो रेस में है। 

रिलायंस की मजबूत दावेदारी
जानकारी दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की वायकोम18 को टीवी और डिजिटल दोनों अधिकार हासिल करने के लिये मजबूत दावेदारों में से एक माना जा रहा है। इससे पहले एमेजॉन का नाम भी दौड़ में शामिल था लेकिन वह बिना कोई कारण बताए रेस से बाहर हो गया। हर सीजन के 74 मैचों के लिये दो दिन तक ई-ऑक्शन (E-Auction) होगा। 2023 से 2027 तक पांच वर्ष के समय के लिये ऑक्शन होगा जिसमें अंतिम दो वर्षों में मैचों की संख्या को बढ़ाकर 94 भी किया जा सकता है। 

हर पैकेज की अलग है कीमत
बीसीसीआई ने हर मैच के लिए अलग कीमत तय की है। पैकेज ए के लिए 49 करोड़ रुपए प्रति मैच, पैकेज बी के लिए 33 करोड़ रुपए प्रति मैच, पैकेज सी के लिए 11 करोड़ रुपए प्रति मैच, पैकेज डी के लिए तीन करोड़ रुपए तय किए गए हैं। सभी के लिए अलग-अलग बेस प्राइस रखे गए हैं। IPL मीडिया राइट्स के लिए कंपनियों को बेस प्राइस से ऊपर की अपनी रकम डालनी होगी। जिस कंपनी की सबसे ज्यादा रकम होगी, उसे उस पैकेज का अदिकार मिलेगा। हर पैकेज के लिए अलग रकम कंपनियों को देना होगा। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit