IPL Mega Auction 2022: 'बस कुछ कपड़े पहनो और दौड़ो'... इस तरह 15 मिनट में ऑक्शन करवाने पहुंचे चारू शर्मा

आईपीएल नीलामी 2022 के पहले दिन की प्रक्रिया करवाने वाले ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स के बेहोशे होकर गिरने के बाद उनकी जगह नीलामी चारू शर्मा ने संभाली।

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL Nilami 2022) के पहले दिन आईपीएल नीलामीकर्ता ह्यूज एडमीड्स (Hugh Edmeades) बेहोश होकर नीचे गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और उनकी जगह दिग्गज स्पोर्ट्स प्रेजेंटर चारु शर्मा (Charu Sharma) को शनिवार से बेंगलुरु में इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (आईपीएल 2022) मेगा ऑक्शन में नीलामी को संभालना पड़ा। अब चारू शर्मा ने खुलासा किया कि उन्हें एडमीड्स की जगह लेने के लिए "सिर्फ 15-20 मिनट" में नीलामी में भाग लेना पड़ा। शर्मा ने कहा कि आयोजन स्थल पर जल्दी पहुंचने से पहले उन्हें आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन ब्रजेश पटेल का फोन आया था। जिसके बाद वह जल्दी वहां पहुंच गए।

चारू शर्मा ने मीडिया को बताया कि "मैं होटल से बहुत दूर नहीं रहता। तो बृजेश ने मुझे फोन किया और कहा, 'बस कपड़े पहनो और दौड़ो' ... और मैं सिर्फ 15-20 मिनट में ITC Gardenia होटल पहुंच गया। " उन्होंने मुझे थोड़ी देर के लिए जानकारी दी और फिर हम चालू हो गए। उन्होंने बताया कि जब ब्रजेश पटेल का फोन चारु शर्मा के पास पहुंचा तब उनके घर में मेहमान आए हुए थे। 

Latest Videos

उन्होंने बताया कि "मुझे नहीं लगता कि नीलामी के लिए निर्धारित प्रणाली में बहुत ज्यादा कठिनाइयां थीं। नीलामी का एक पैटर्न है। एक बार आपके पास एक संरचना हो जाने के बाद, यह बहुत जटिल नहीं है।" लेकिन हां, अभी भी पेट में कुछ तितलियों की उम्मीद है, लेकिन इस तथ्य को देखते हुए कि मैंने पिछले 40 सालों से कमेंट्री की है, मैंने इसे संभाल लिया।

कौन है चारू शर्मा 
बता दें कि चारू शर्मा 90 के दशक के फेमस स्पोर्ट्स प्रेजेंटर है। वह पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सीईओ थे,. लेकिन 2008 में RCB के बेहद खराब प्रदर्शन के चलते चारू शर्मा को सीईओ पद से हटा दिया गया था। क्रिकेट के अलावा चारू शर्मा प्रो कबड्डी लीग के संस्थापक भी हैं। साल 2014 में उन्होंने ही 8 टीमों के साथ इस लीग की शुरुआत की थी। बाद में स्टार इंडिया ने उनकी कंपनी का 74 फीसदी शेयर टेकओवर कर लिया। वो टीवी पर कई क्विज शो होस्ट कर चुके हैं।

कैसी है ह्यूज एडमीड्स हालत
एडमीड्स ने रविवार को अपने स्वास्थ्य पर एक अपडेट देते हुए कहा कि वह "बिल्कुल ठीक" हैं। उन्होंने बीसीसीआई द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो में कहा कि "मुझे खेद है कि मैं आज आपके साथ व्यक्तिगत रूप से नहीं हो सकता। जैसा कि आप देख सकते हैं, मैं बिल्कुल ठीक हूं लेकिन मैं आज 100 प्रतिशत प्रदर्शन करने में सक्षम नहीं था, जो बीसीसीआई के लिए अनुचित होगा।

ये भी पढ़ें- 

ये भी पढ़ें- IPL Nilami 2022 Day 2 LIVE: अजिंक्य रहाणे को कोलकाता ने खऱीदा, इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन को नहीं मिला खरीदा

IPL Nilami 2022: ये हैं नीलामी के पहले दिन के 10 धन कुबेर, इन खिलाड़ियों को मिली 10 करोड़ से ऊपर की रकम

IPL Nilami 2022: Mr. IPL समेत ये बड़े खिलाड़ी कभी थे अपनी टीम के फेवरेट, इस बार नहीं मिला खरीददार

IPL Nilami 2022: सभी फ्रेंचाइजी ने ऑलराउंडर्स पर जताया सबसे ज्यादा भरोसा, अब तक इनकी चमकी किस्मत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara