- Home
- Sports
- Cricket
- IPL Nilami 2022: Mr. IPL समेत ये बड़े खिलाड़ी कभी थे अपनी टीम के फेवरेट, इस बार नहीं मिला खरीददार
IPL Nilami 2022: Mr. IPL समेत ये बड़े खिलाड़ी कभी थे अपनी टीम के फेवरेट, इस बार नहीं मिला खरीददार
- FB
- TW
- Linkdin
सुरेश रैना
मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना आईपीएल 2022 की नीलामी के पहले दिन अनसोल्ड रहे। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन पर भरोसा नहीं जताया। बता दें कि सुरेश रैना ने अब तक 205 आईपीएल मैचों में 5528 रन अपने नाम किए हैं।
स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को भी पहले दिन नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला। उनका बेस प्राइस भी दो करोड़ रुपये है। स्मिथ ने अब तक आईपीएल के 103 मैचों में 2485 रन अपने नाम किए हैं।
शाकिब अल हसन
बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को भी पहले दिन कोई खरीदार नहीं मिला। उनका बेस प्राइस भी दो करोड़ रुपये है। बता दें कि शाकिब अल हसन ने अब तक आईपीएल के 71 मैचों में 63 विकेट और 793 रन अपने नाम किए हैं।
मैथ्यू वेड
मैथ्यू वेड को भी पहले दिन कोई खरीदार नहीं मिला है। उनकी बेस प्राइस भी 2 करोड रुपये है। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल के 56 मैचों में 733 रन बनाए है।
उमेश यादव
भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव जिनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है उन्हें भी पहले दिन कोई खरीददार नहीं मिला है। बता दें कि उमेश ने अब तक आईपीएल के 121 मैचों में 119 विकेट चटकाए हैं।
सैम बिलिंग्स
इंग्लैंड के विकेटकीपर और बल्लेबाज सैम बिलिंग्स को भी पहले दिन कोई खरीदार नहीं मिला। उनका बेस प्राइस 2 करोड रुपये है। उन्होंने अब तक आईपीएल के 22 मैचों में 334 रन अपने नाम किए हैं।
इमरान ताहिर
सालों से महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले साउथ अफ्रीका के गेंदबाज इमरान ताहिर को भी पहले दिन कोई खरीदार नहीं मिला। उनकी बेस प्राइस भी दो करोड़ रुपये है। इमरान ताहिर ने अब तक आईपीएल की 59 मैचों में 82 विकेट चटकाए हैं।
एडम ज़म्पा
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एडम ज़म्पा को भी पहले दिन कोई खरीदार नहीं मिला। उन्होंने अब तक आईपीएल के 14 मैचों में 21 विकेट लिए हैं। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है।
अमित मिश्रा
आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक अमित मिश्रा को भी पहले दिन कोई खरीदार नहीं मिला। उनके बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपये है। अमित मिश्रा ने अब तक आईपीएल के 154 मैचों में 166 विकेट चटकाए हैं।
आदिल रशीद
इंग्लैंड के तेज बॉलर आदिल रशीद को भी पहले दिन कोई खरीदार नहीं मिला। उन्होंने आईपीएल का केवल पिछला सीजन खेला है और उसमें एक मैच में उन्होंने 3 ओवर में 35 रन दिए और 1 भी विकेट नहीं लिया है।
डेविड मिलर
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर को भी पहले दिन कोई खरीदार नहीं मिला। उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है। बता दें कि आईपीएल के 89 मैचों में उन्होंने अब तक 1974 रन अपने नाम किए हैं।
मोहम्मद नबी
अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को भी पहले दिन कोई खरीदार नहीं मिला। उनका बेस प्राइस 1 करोड़ है। बता दें कि अब तक आईपीएल के 17 मैचों में वह 180 रन और 13 विकेट ले चुके हैं।
रिद्धिमान साहा
भारतीय विकेटकीपर और बल्लेबाज रिद्धिमान साहा पर भी पहले दिन किसी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई। उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है। अब तक उन्होंने आईपीएल के 133 मैचों में 2110 रन अपने नाम किए हैं। जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 115 रन नाबाद रहा है।
ये भी पढ़ें- IPL Nilami 2022: आईपीएल नीलामी के बीच व्यवधान, नीलामी करवा रहे ह्यूज एडमीड्स के साथ हुआ ये हादसा