पिछले साल 12.5 करोड़ और इस बार सिर्फ 2.5 करोड़ में बिका ऑस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी, राजस्थान छोड़ पहुंचे दिल्ली

आईपीएल नीलामी में सबसे पहले खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ बिकें। लेकिन पिछली बार 12.50 करोड़ में खरीदा गया ये खिलाड़ी इस बार काफी नुकसान में रहा, क्योंकि इस बार उन्हें सिर्फ 2.20 करोड़ में दिल्ली कैपिटल ने अपनी टीम में शामिल किया है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 18, 2021 10:12 AM IST / Updated: Feb 18 2021, 09:26 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : VIVO इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2021) प्लेयर ऑक्शन 18 फरवरी 2021 को चेन्नई में चल रहा है। 8 फ्रेंचाइजी में कुल 164 भारतीय खिलाड़ी, 125 विदेशी खिलाड़ी और एसोसिएट नेशंस के 3 खिलाड़ी होंगे। नीलामी में सबसे पहले खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ (steve smith) बिकें। लेकिन पिछली बार 12.50 करोड़ में खरीदा गया ये खिलाड़ी इस बार काफी नुकसान में रहा, क्योंकि इस बार उन्हें सिर्फ 2.20 करोड़ में दिल्ली कैपिटल (delhi capitals) ने अपनी टीम में शामिल किया है।

बेस प्राइस से मिले बस 20 लाख ज्यादा
स्टीव स्मिथ को नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर दिया था। इसके बाद उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये फिक्स की गई थी। स्मिथ पर आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स की नजर थी। आरसीबी ने पहली बोली लगाई लेकिन उसके बाद दिल्ली ने 20 लाख ज्यादा की बोली लगाते हुए उन्हें 2 करोड़ 20 लाख में खरीद लिया। बता दें कि पिछले सीजन में उन्हें राजस्थान रॉयल्स नें 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा था।

ऐसा रहा स्मिथ का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के धुआंधार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का राजस्थान रॉयल्स से जाना काफी शॉकिंग था। उनकी कप्तानी में RR ने कई शानदार जीत दर्ज की थी। ऐसे में कई टीमें उन्हें अपने स्कॉड में शामिल करने के लिए उत्सुक थी। लेकिन इस बार उन्हें 2 करोड़ 20 लाख में दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है। स्मिथ के आईपीएल करियर की बात की जाए तो, उन्होंने अबतक आईपीएल में 95 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2333 रन बनाए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev