IPL Nilami 2022: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे तेज गेंदबाज दीपक चाहर का बड़ा बयान

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की मेगा नीलामी के पहले दिन दीपक चाहर अधिक बोली लगने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे। चाहर आईपीएल इतिहास में सबसे महंगी कीमत पर बिकने वाले तेज गेंदबाज बने। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने चाहर को शनिवार को 14 करोड़ रुपए में खरीदा। चाहर के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक कड़ी टक्कर देखने को मिली। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने बड़ा बयान दिया है। चाहर ने कहा, "सीएसके में वापस आकर वास्तव में खुश हूं और मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए माही भाई (एमएस धोनी) और प्रबंधन को बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं किसी अन्य टीम के लिए खेलने की कल्पना नहीं कर सकता था। मैं केवल सीएसके के लिए खेलना चाहता था।" 

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे तेज गेंदबाज हैं दीपक

Latest Videos

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की मेगा नीलामी के पहले दिन दीपक चाहर अधिक बोली लगने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे। चाहर आईपीएल इतिहास में सबसे महंगी कीमत पर बिकने वाले तेज गेंदबाज बने। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने चाहर को शनिवार को 14 करोड़ रुपए में खरीदा। चाहर के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक कड़ी टक्कर देखने को मिली। 

यह भी पढ़ें: IPL Nilami 2022: पहले दिन बिके 74 खिलाड़ी, रैना समेत 23 को नहीं मिला खरीददार, ईशान बिके सबसे महंगी कीमत पर

इंडियन प्रीमियर लीग के पहले दिन ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर शीर्ष पर थे। किशन को मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अय्यर को 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा। दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा 10 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद अनकैप्ड खिलाड़ियों में अवेश खान सबसे महंगे पिक बन गए। 

टीमों के पास बचा 173 करोड़ का बजट 

आईपीएल के 15वें सीजन के लिए हुई नीलामी में शनिवार को जब सभी दस टीमें मैदान में उतरीं तब उनके जेब में 563.50 करोड़ रुपए थे। शनिवार को सभी ने मिलकर 390.1 करोड़ रुपए के खिलाड़ी खरीदे। अब सभी दस टीमों के पास 173.40 करोड़ रुपए शेष बचे हैं। नीलामी में इस बार कुल 600 खिलाड़ी शामिल हुए हैं। पहले दिन कुल 97 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई। इनमें से 74 खिलाड़ियों को खरीददार मिले, जबकि 23 प्लेयर पर किसी ने भरोसा नहीं दिखाया। नीलामी रविवार को भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें: 

IPL Nilami 2022: आईपीएल की मेगा नीलामी में Sold और Unsold खिलाड़ियों की पूरी सूची देखें सिर्फ एक क्लिक में

IPL 2022: अवेश खान बने सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी, 10 करोड़ रुपये में लखनऊ ने खरीदा

IPL Nilami 2022: ये हैं नीलामी के पहले दिन के 10 धन कुबेर, इन खिलाड़ियों को मिली 10 करोड़ से ऊपर की रकम

IPL Nilami 2022: Mr. IPL समेत ये बड़े खिलाड़ी कभी थे अपनी टीम के फेवरेट, इस बार नहीं मिला खरीददार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts