IPL Nilami 2022: अपनी लोकप्रियता की वजह से आईपीएल दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट के साथ चौथी सबसे अमीर स्पोट्र्स लीग भी है।
IPL Nilami 2022: क्रिकेट दुनिया का सबसे ज्यादा पॉपुलर गेम ना हो, लेकिन भारत में इसे एक धर्म की तरह माना जाता है। इसलिए भारत के प्लेयर्स दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटर्स में से एक है। इसलिए इनको दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले ज्यादा ज्यादा पैसा और रुतबा भी मिलता है। जब से आईपीएल (IPL 2022) की शुरूआत हुई है, तब से भारत की क्रिकेट का रुतबा दुनिया में और भी ज्यादा बढ़ गया है। दुनियाभर के क्रिकेटर्स अपना पॉवर पैक गेम दिखाने भारत आते हैं और पूरी दुनिया के क्रिकेट लवर्स का इंटरटेनमेंट करते हैं। आईपीएल में प्लेयर्स (IPL Players) को रुपया भी खूब मिलता है। अपनी लोकप्रियता की वजह से आईपीएल दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट के साथ चौथी सबसे अमीर स्पोट्र्स लीग भी है। आइए आपको भी बताते हैं कि दुनिया किस स्पोर्ट्स के पास कितनी दौलत है।
दुनिया की चौथी अमीर है आईपीएल है
दुनिया की 10 स्पोट्र्स लीग में फुटबॉल, बास्केट बॉल, बेसबॉल का दबदबा है। ऐसे में किसी क्रिकेट लीग का जगह बनाना बड़ी बात है। मौजूदा समय में आईपीएल दुनिया की चौथी सबसे अमीर लीग है। अक्टूबर 2021 में www.sportsunfold.com की रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल के पास 7 बिलिययन डॉलर यानी 53 हजार करोड़ रुपए की दौलत है। खास बात तो ये है कि यह यूईएफए चैंपियन लीग के मुकाबले आईपीएल के पास 3.5 गुना ज्यादा दौलत है। यूईएफए चैंपियन लीग 2 बिलियन डॉलर यानी 15 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा दौलत के साथ दुनिया की 10वीं सबसे ज्यादा अमीर लीग है।
यह भी पढ़ें:- IPL Nilami 2022: अब 590 नहीं 600 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, ये 10 खिलाड़ी और जुड़े
आईपीएल से ज्यादा अमीर हैं यह लीग
अमरीका की नेशनल फुटबॉल लीग दुनिया की सबसे अमीर स्पोट्र्स लीग है। जिसके पास 16 बिलियन डॉलर यानी 1.21 लाख करोड़ रुपए है। इस लीग को बने 100 साल से ज्यादा हो गए हैं। इस लीग में 32 टीमें हैं। इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर मेजर लीग बेसबॉल है। जिसके पस 10 बिलियन डॉलर यानी 75 हजार करोड़ रुपए है। यह लीग नॉर्थ अमेरीका में से ज्यादा पॉपुलर है। क्योंकि यहां के लोग बेसबॉल को काफी पसंद करते हैं। वहीं टॉप 3 में नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन जिसे एनबीए के नाम से जाना जाता है। दुनिया की सबसे पॉपुलर लीग है। इस लीग के पास 8 बिलियन डॉलर यानी 60 हजार करोड़ रुपए है। दुनिया में कारीब 100 करोड़ लोग बास्केटबॉल को पसंद करते हैं।
यह भी पढ़ें:- इस वजह से IPL ऑक्शन में शामिल नहीं होंगी Preity Zinta, बताई वजह तो एक यूजर ने पूछ लिया अटपटा सवाल
आईपीएल से कम है इन लीग के पास दौलत
आईपीएल के बाद इंग्लिश प्रीमियर लीग के पास 5.3 बिलियन डॉलर है। जबकि नॉर्थ अमेरिका की नेशनल हॉकी लीग के पास 4.8 बिलियन डॉलर है। स्पेन की फुटफॉल लीग ला लीगा भी इस फेहरिस्त में शामिल है। जिसके पास 4.5 बिलियन डॉलर है। वहीं जर्मनी फुटबॉल लीग जर्मनी बुंदेसलिगा दुनिया की 8वी सबसे अमीर लीग है। जिसके पास 4.3 बिलियन डॉलर है। इटली फुटबॉल लीग के पास 2.3 बिलियन डॉलर और यूईएफए सीएल के पास 2 बिलियन डॉलर है।
यह भी पढ़ें: