IPL Nilami 2022: टूट गया पंड्या ब्रर्दस का साथ! अब खेलेंगे एक-दूसरे के खिलाफ, इतना पीछे रहे गए बड़े भइया

आईपीएल में पंड्या ब्रदर्स की तूती बोलती है। अबतक हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल एक ही टीम के लिए खेलते थे। लेकिन इस बार आईपीएल में दोनों भाई अलग हो गए है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 12, 2022 11:53 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) की मेगा नीलामी (IPL Nilami 2022) 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित की जा रही है। पहले दिन की नीलामी में कई खिलाड़ियों पर बड़े दांव लगे। इसमें सालों से मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले पंड्या ब्रदर्स एक-दूसरे से अलग हो गए। एक तरफ जहां  गुजरात टाइटंस (gujarat titans) ने पहले ही हार्दिक पंड्या (hardik pandya) को अपनी टीम का कप्तान बना लिया था, तो वहीं, आईपीएल नीलामी में उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या (krunal pandya) को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने 8.25 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है। यानी कि पंड्या ब्रदर्स (pandya brothers) की जोड़ी अब एक-दूसरे के साथ नहीं बल्कि खिलाफ खेलेगी।

हार्दिक से 6.75 करोड़ कम में बिके क्रुणाल
क्रुणाल पंड्या अपने  छोटे भाई हार्दिक पंड्या से पैसे के मामले में काफी पीछे रह गए। दरअसल, हार्दिक को गुजरात टाइटंस ने 15 करोड़ रुपये में पहले ही अपनी टीम का कप्तान बना लिया था। जबकि, लखनऊ सुपर जायंट्स ने क्रुणाल पंड्या को 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा है, उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। इस हिसाब से क्रुणाल हार्दिक से 6.75 करोड़ रुपये कम में आईपीएल 2022 का हिस्सा बने हैं। इससे पहले पिछले साल क्रुणाल को मुंबई इंडियंस ने 8.8 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था।

ऑफ फील्ड काफी क्लोज है पंड्या ब्रदर्स
दोनों भाई ऑफ फील्ड काफी क्लोज हैं। कई बार दोनों एक जैसे लुक में नजर आते हैं। हार्दिक के साथ ही क्रुणाल अपने भतीजे और हार्दिक के बेटे अगस्त्य से भी काफी क्लोज हैं। वहीं, हार्दिक भी अपने भाई के साथ-साथ अपनी भाभी के साथ भी अच्छी बॉन्डिग रखते हैं।

ऐसा रहा दोनों को आईपीएल करियर
हार्दिक पंड्या के आईपीएल करियर की बात की जाए तो अब तक उन्होंने आईपीएल के 92 मैचों में 1476 रन अपने नाम किए हैं। जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 91 रन रहा है। इसके अलावा, आईपीएल के 92 मैचों में उन्होंने 42 विकेट भी अपने नाम किए हैं। वहीं, क्रुणाल पंड्या की बात की जाए तो उन्होंने आईपीएल के 84 मैचों में 1193 रन और 51 विकेट अपने नाम किए हैं। दोनों भाई अभी तक मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए आए हैं, लेकिन आईपीएल 2022 में दोनों भाई एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें- IPL Nilami 2022: आईपीएल नीलामी के बीच व्यवधान, नीलामी करवा रहे ह्यूज एडमीड्स के साथ हुआ ये हादसा

IPL Nilami 2022: पापा की कार्बन कॉपी है जूनियर 'गब्बर', 8 फोटो में देखें शिखर धवन के बेटे का क्यूट अंदाज

IPL Nilami 2022: कभी इस तरह कवर ड्राइव लगाता था IPL का 12 करोड़ी यह खिलाड़ी, अब जीता है बिंदास लग्जरी लाइफ

​​​​​​​जानें कौन हैं IPL 2022 के करोड़पति खिलाड़ी: श्रेयस को KKR ने 12.25 करोड़ में खरीदा, शिखर धवन की जेब में 8.25 c

Read more Articles on
Share this article
click me!