IPL Nilami 2022: कौन है नीलामकर्ता ह्यूज एडमीड्स, जेम्स बॉन्ड की कार से लेकर नीलाम करवा चुके हैं ये खास चीजें

आईपीएल नीलामी 2022 की प्रक्रिया करवा रहे ह्यूज एडमीड्स बेहोशे होकर गिर गए। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उनकी स्थिति पहले से बेहतर है। उनकी जगह आज की नीलामी चारू शर्मा करवाएंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL Nilami 2022) के दौरान आईपीएल नीलामीकर्ता ह्यूज एडमीड्स (Hugh Edmeades) गिर गए। जब एडमीड्स पोडियम से गिरे, तो श्रीलंकाई लेग्गी वानिंदु हसरंगा के लिए एक बोली लगाई जा रही थी और आरसीबी 10.75 करोड़ रुपये की बढ़त पर थी। ह्यूज चौथी बार आईपीएल की नीलामी करवा रहे हैं। इसके अलावा उन्हें करोड़ों रुपये की बोली लगवाने की महारत हासिल है। आइए आज आपको बताते हैं, कौन है आईपीएल की नीलामी करने वाले ह्यूज एडमीड्स...

कौन है नीलामकर्ता ह्यूज एडमीड्स
ह्यूज एक ब्रिटिश इंटरनेशनल फाइन आर्ट, क्लासिक कार और चैरिटी ऑक्शनर हैं। 36 से अधिक सालों के अनुभव के साथ, ह्यूज एडमीड्स कई मार्की नीलामी कार्यक्रमों का हिस्सा रहे हैं। अपने शानदार करियर में, एडमीड्स ने 2,500 से अधिक नीलामियों का आयोजन किया है। इसमें उन्होंने 2.76 लाख करोड़ रुपए के 3 लाख से ज्यादा सामानों की नीलामी कराई है।

जेम्स बॉन्ड की कार करवाई थी नीलाम
ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स ने फरवरी 2016 में जेम्स बॉन्ड के स्पेक्टर से डेनियल क्रेग की एस्टन मार्टिन DB10 कार को 25 करोड़ रुपये में नीलाम कराया था। इसके अलावा दिसंबर 2006 में उन्होंने 'ब्रेकफास्ट एट टिफनी' मूवी में एक्ट्रेस ऑड्रे हेपबर्न की ब्लैक ड्रेस को 4.80 करोड़ रुपये में बिकवाया था। इसके साथ ही उन्होंने एरिक क्लैप्टन के 88 गिटार की नीलामी की थी। समें कुल 74 लाख पाउंड से ज्यादा की राशि जुटाई गई थी।  

2018 में बने थे आईपीएल के नीलामीकर्ता
ऑक्शनर ह्यूग एडमीड्स ने 2018 में आईपीएल नीलामी के आधिकारिक नीलामीकर्ता के रूप में रिचर्ड मैडली की जगह ली थी। एडमीड्स की नियुक्ति से पहले मैडली ने आईपीएल नीलामी के सभी सीजन का आयोजन किया था। दुनिया की सबसे अमीर टी20 लीग का 15वां सीजन के नीलामी कार्यक्रम के प्रभारी के रूप में एडमीड्स का लगातार चौथा सत्र है।

ये भी पढ़ें- IPL Nilami 2022: आईपीएल नीलामी के बीच व्यवधान, नीलामी करवा रहे ह्यूज एडमीड्स के साथ हुआ ये हादसा

IPL Nilami 2022: पापा की कार्बन कॉपी है जूनियर 'गब्बर', 8 फोटो में देखें शिखर धवन के बेटे का क्यूट अंदाज

​​​​​​​IPL Nilami 2022: कभी इस तरह कवर ड्राइव लगाता था IPL का 12 करोड़ी यह खिलाड़ी, अब जीता है बिंदास लग्जरी लाइफ

​​​​​​​जानें कौन हैं IPL 2022 के करोड़पति खिलाड़ी: श्रेयस को KKR ने 12.25 करोड़ में खरीदा, शिखर धवन की जेब में 8.25 c
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh