CSK vs SRH: हैदराबाद को चेन्नई ने 7 विकेट से चटाई धूल, ऋतुराज गायकवाड-डुप्लेसिस का अर्धशतक

आईपीएल 14वें सीजन (IPL 2021) के 23वें मैच में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। टॉस जीतकर हैदराबाद ने बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 171 रन बनाए।

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 14वें सीजन (IPL 2021) के 23वें मैच में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। टॉस जीतकर हैदराबाद ने बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 171 रन बनाए। वहीं, जवाब में उतरी चेन्नई की टीम ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। चेन्नई की ओर से ऋतुराज गायकवाड- फाफ डुप्लेसिस ने शानदार अर्धशतक लगाए। 

हैदराबाद टीम ने 3 विकेट खोकर 20 ओवर में 171 रन बनाए। मनीष पांडे ने 46 बॉल पर सबसे ज्यादा 61 रन की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान डेविड वॉर्नर ने 55 बॉल पर 57 रन बनाए। वहीं, विलियम्सन ने 10 गेंद पर 26 रन बनाए। चेन्नई की ओर से लुंगी एनगिडी ने 2 और सैम करन ने 1 विकेट लिया।

Latest Videos

चेन्नई ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य किया हासिल
जवाब में उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। डुप्लेसिस और ऋतुराज ने पहले विकेट के लिए 129 रन जोड़े। ऋतुराज ने 44 गेंद पर 75 रन पारी खेली। जबकि डुप्लेसिस ने 38 गेंद पर 56 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से राशिद खान ने 3 विकेट लिए। उन्होंने एक ओवर में मोइन अली और डुप्लेसिस को चलता कर मैच में वापसी करने की कोशिश जरूर की। लेकिन इसमें सफल नहीं हुए। 

पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंची सीएसके


 

CSK vs SRH: स्कोर कार्ड के लिए यहां क्लिक करें

 CSK प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, सैम करन, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, एल नगिडी । 

SRH प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, केदार जाधव, राशिद खान, जगदीश सुचित, खलील अहमद , संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल।

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts