आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) में रविवार को डबल हेडर मुकाबले होने वाले हैं। दूसरा मैच शाम 7.30 बजे दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा। ये मैच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 (IPL 2021) में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad) के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। दोनों टीमों ने 20 रनों की समाप्ति पर 159 रन ही बनाए। जीत हार का फैसला नहीं होने पर सुपर ओवर्स से फैसला हुआ। सुपर ओवर्स में दिल्ली कैपिटल्स ने हैदराबाद को हराया।
SRH Vs DC: लाइव स्कोरकार्ड के लिए यहां क्लिक करें
चार विकेट गंवाकर दिल्ली कैपिटल्स ने बनाए 159 रन
चेन्नई के चेपॉक मैदान पर टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाजों पृथ्वी शाॅ और शिखर धवन ने धमाकेदार शुरूआत की। पृथ्वी शाॅ ने 39 गेंदों पर एक सिक्सर व सात बाउंड्री की मदद से 53 रन बनाए। जबकि शिखर धवन ने 26 गेंदों पर 28 रन बनाए। कप्तान ऋषभ पंत ने 27 गेंदों पर 37 रन बनाकर पारी को आगे बढ़ाया। स्टीव स्मिथ ने 25 गेंदों पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे। 20 ओवर्स में दिल्ली की टीम ने चार विकेट गंवाकर 159 रन बनाए।
सनराइजर्स हैदराबाद ने भी बनाए 20 ओवर्स में 159 रन
लक्ष्य का पीछा करने उतरे सनराईजर्स हैदराबाद की शुरूआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज जाॅनी बेयरस्टो ने 18 गेंदों पर 38 रन जोड़े जबकि वन डाउन पर उतरे केन विलियमसन ने 51 गेंदों पर 66 रनों की नाबाद पारी खेली। हालांकि, विलियमसन को छोड़कर दूसरे छोर के बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सके। 20 ओवर्स की समाप्ति पर सनराइजर्स ने भी 159 रन ही सात विकेट गंवाकर बनाए।
सुपर ओवर से हुआ फैसला
सुपर ओवर्स में पहले हैदराबाद ने बल्लेबाजी करते हुए सात रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने आसानी से आठ रन बनाकर जीत अपने नाम कर लिया।