मैच हारने के बाद मुश्किल में फंसे कैप्टन कूल, इस वजह से देना होगा 12 लाख का जुर्माना

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ स्लो ओवर रेट के लिए चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर 12 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 11, 2021 4:43 AM IST / Updated: Apr 11 2021, 10:32 AM IST

स्पोर्टस डेस्क: IPL के 14वें सीजन (IPL2021) के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने सीएसके (CSK) को करारी शिकस्त दी और 7 विकेट से मैच जीत लिया। पहले ही मैच में चैन्नई को जोर को झटका लगा है। सिर्फ मैच हारने से ही नहीं, बल्कि नियम तोड़ने को लेकर भी सीएसके मुश्किल में फंस गई है। जी हां, शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ स्लो ओवर रेट के लिए चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) पर 12 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है।

क्या है नियम
आईपीएल की नई गाइलाइन्स के मुताबिक एक पारी यानी 20 ओवर 90 मिनट या उससे कम समय में खत्म होना चाहिए। इससे पहले नियम था कि 20वां ओवर 90 मिनट में शुरू किया जाए लेकिन अब डेढ़ घंटे के अंदर हर हाल में 20 ओवर खत्म करने होंगे। नियम के मुताबिक धोनी की टीम ने 90 मिनट से ज्यादा समय लिया, इसलिए उनके ऊपर ये जुर्माना लगाया गया है।

पहले मैच में जीरो पर आउट हुए कैप्टन कूल
10 अप्रैल को खेले गए मैच में सीएसके टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। लेकिन 7 रन पर ही टीम ने 2 विकेट गंवा दिए। हालांकि सुरैना रैना और मोइन अली ने पारी को संभाला। जिसकी मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट पर 188 रन बना पाई। हालांकि कप्तान एमएस धोनी दूसरी बॉल पर बिना खाता खोले ही आवेश खान का शिकार हो गए।

दिल्ली से लगातार तीसरी बार हारी सीएसके
चेन्नई की टीम लगातार तीसरी बार दिल्ली की टीम से हारी है। इससे पहले पिछले साल आईपीएल में दिल्ली ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 2 मैच खेले थे और दोनों में ही दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली थी। रविवार को खेले गए मैच में दिल्ली के पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने बेहतरीन पारी खेली। शॉ ने 38 गेंदों में 72 रन और शिखर धवन ने 54 गेंदों में 85 रनों बनाए और जीत दिल्ली की झोली में डाल दी।

Share this article
click me!