KKR vs SRH: केकेआर ने हैदराबाद को 10 रन से दी मात, मनीष पांडे-बेरिस्टो के अर्धशतक हुए बेकार

Published : Apr 11, 2021, 08:38 AM ISTUpdated : Apr 11, 2021, 11:11 PM IST
KKR vs SRH:  केकेआर ने हैदराबाद को 10 रन से दी मात, मनीष पांडे-बेरिस्टो के अर्धशतक हुए बेकार

सार

आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से मात दी। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम सिर्फ 177 रन बना सकी।

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से मात दी। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम सिर्फ 177 रन बना सकी।

केकेआर की ओर से सबसे ज्यादा रन नीतीश राणा ने बनाए। राणा ने 56 गेंद पर 80 रन की पारी खेली। इसके अलावा शुभमन गिल ने 15 रन, राहुल त्रिपाठी ने 53 रन बनाए। वहीं, दिनेश कार्तिक ने 9 गेंद पर 22 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से नबी और राशिद खान ने 2-2 विकेट लिए। जबकि भुवनेश्वर कुमार और नटराजन को 1-1 विकेट मिला। 

 मनीष पांडे-बेरिस्टो के अर्धशतक हुए बेकार
187 रन का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। हैदराबाद ने 10 रन पर अपने दो विकेट खो दिए। हालांकि, इसके बाद मनीष पांडे और जॉनी बेरिस्टो ने अर्धशतकीय पारी खेली। पांडे ने 61 जबकि बेरिस्टो ने 55 रन बनाए। इसके अलावा साहा ने 7, वॉर्नर ने 3, नबी ने 14, विजय शंकर ने 11 और अब्दुल समद ने 19 रन बनाए। 

केकेआर की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने 2, जबकि शाकिब, कमिंग्स और रसेल ने 1-1 विकेट लिया। 

स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें: KKR VS SRH full Score Card

PREV

Recommended Stories

IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11
भारत के लिए अब कब खेलेंगे RO-KO? जानें विराट कोहली और रोहित शर्मा का अपकमिंग वनडे शेड्यूल