आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) के 17वें मैच में पंजाब ने मुंबई इंडियंस (Punjab Kings vs Mumbai Indians) को 9 विकेट से हरा दिया। मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। पंजाब ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बैटिंग का मौका दिया। मुंबई ने 6 विकेट पर 131 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए पंजाब ने एक विकेट खोकर 17.4 ओवरों में जीत हासिल कर ली।
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के14वें सीजन (IPL 2021) के 17वें मैच में पंजाब ने मुंबई इंडियंस (Punjab Kings vs Mumbai Indians) को 9 विकेट से हरा दिया। मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। पंजाब ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बैटिंग का मौका दिया। मुंबई ने 6 विकेट पर 131 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए पंजाब ने एक विकेट खोकर 17.4 ओवरों में जीत हासिल कर ली। पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया था। जवाब में लोकेश राहुल ने 3 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 52 गेंदों पर नाबाद 60 रन बनाए, जबकि गेल ने 35 गेंदों पर 43 रनों की धुआंधार पारी खेली। गेल ने 2 छक्के और 5 चौके मारे। इससे पहले मयंक अग्रवाल 20 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हो गए थे। उन्हें राहुल चाहर ने सूर्यकुमार के हाथों कैच कराया। पंजाब टीम की इस सीजन में 5 मैच में दूसरी जीत है। वो पॉइंट टेबल में 5वें नंबर पर पहुंच गई है।
मुंबई इंडियन 6 विकेट पर 131 रन
मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट गंवाकर 131 रन बनाए। कैप्टन रोहित ने 51 बॉल पर 63 रन बनाए। वे आईपीएल में 40वीं फिफ्टी लगाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले शिखर धवन 43 जबकि विराट कोहली 40 फिफ्टी लगा चुके हैं। डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 49 फिफ्टी मारी हैं। बहरहाल, इस मैच में मुंबई इंडियंस की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 33 रनों का योगदान दिया। सीजन का पहला मैच खेल रहे स्पिनर रवि बिश्नोई ने 2 विकेट चटकाए। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी 2 विकेट मिले।
इससे पहले मुंबई की शुरुआत निराशाजनक रही। उसने अपना पहला विकेट महज 7 रनों पर गिरा दिया था। दूसरे ओवर में दीपक हुड्डा ने क्विंटन डिकॉक को 3 रन पर कैच कराया। टीम पावरप्ले (6 ओवर) में 1 विकेट गंवाकर मात्र 21 रन ही बना सकी। टीम को 26 के स्कोर पर दूसरा करारा झटका लगा था, जब ईशान किशन 17 बॉल पर 6 रन बनाकर आउट हुए। रवि बिश्नोई ने उन्हें विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच कराया।