PBKS vs SRH: हैदराबाद ने खोला अपना खाता, पंजाब को दी 9 विकेट से मात

आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) में बुधवार को डबल हेडर हुआ। पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 9 विकेट से मात दी। मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम सिर्फ 120 रन बना सकी। वहीं, जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) में बुधवार को डबल हेडर हुआ। पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 9 विकेट से मात दी। मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम सिर्फ 120 रन बना सकी। वहीं, जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 

 पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 15 रन पर पहला विकेट खो दिया। वहीं, टीम सिर्फ 120 रन पर आल आउट हो गई। पंजाब की ओर से केएल राहुल 4 रन, मयंक अग्रवाल 22 रन, गेल 15 रन, पूरन 0, दीपक हुड्डा 13 रन, हेनरिक्स 14 रन, शाहरूख खान 22 रन, एम अश्विन 9 रन और मोहम्मद समी ने 3 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से खलील अहमद ने 3, अभिषेक शर्मा  ने 2, और भुवनेश्वर कुमार-कौल और राशिद खान को 1-1 विकेट मिला।

बेरिस्टो ने बनाए 63 रन
जवाब में उतरी हैदराबाद टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। हैदराबाद ने पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े। डेविड वॉर्नर ने 37 रन बनाए। वहीं, बेरिस्टो ने नाबाद 63 रन और केन विलियम्सन ने 16 रन की पारी खेली। 

Latest Videos

हैदराबाद में हुई विलियमसन वापसी
सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे खास प्लेयर केन विलियमसन की टीम में वापसी हुई है। पिछले कुछ समय से वह अनफिट चल रहे थे। वहीं, केदार जाधव भी टीम में शामिल किए गए।

पंजाब किंग्स के प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (C & WK), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मोइसेस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, फैबियन एलन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर (c), जॉनी बेयरस्टो (WK), केन विलियमसन, विराट सिंह, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, केदार जाधव, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल।

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल