कोरोना ने ली राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी के पिता की जान, इस साल भाई ने भी की थी खुदखुशी

Published : May 09, 2021, 02:45 PM IST
कोरोना ने ली राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी के पिता की जान, इस साल भाई ने भी की थी खुदखुशी

सार

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया के पिता का  COVID-19 के चलते निधन हो गया। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से वह कोरोना से जंग लड़ रहे थे, लेकिन आखिरकार वह जिंदगी की जंग हार गए।

स्पोर्ट्स डेस्क : राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) के पिता का  COVID-19 के चलते निधन हो गया। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से वह कोरोना से जंग लड़ रहे थे, लेकिन आखिरकार वह जिंदगी की जंग हार गए। सकारिया ने आईपीएल के दौरान कहा था कि, वह अपने पिता के बेहतर इलाज के लिए आईपीएल के इस सीजन से हुई पूरी कमाई को लगा देंगे। लेकिन वह फिर भी अपने पिता बच नहीं सकें। राजस्थान रॉयल्स टीम प्रबंधन ने भी इसकी पुष्टि की और कहा कि "यह दुर्भाग्यपूर्ण है और इस समय परिवार के साथ हमारी प्रार्थना है।" 

इस साल भाई ने की थी खुदखुशी
चेतन सकारिया इस साल जब सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे थे। तब उनके भाई ने भी आत्महत्या कर ली थी। घर लौटने के बाद उन्हें पता चला था कि उनका भाई नहीं रहा। बता दें कि इस साल सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पांच मैचों में 12 विकेट चटकाए थे। उनके खेल के चलते इस बार उन्हे राजस्थान रॉयल्स ने 1.2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। सकारिया ने अपने पिता की जान बचाने के लिए अपनी आईपीएल की कमाई तक लगा दी थी, लेकिन फिर भी वह उन्हें बचा नहीं पाए।

पिता चलाते थे टेम्पो
राजकोट से 180 किलोमीटर दूर वरतेज गांव में रहने वाले सकारिया के पिता टेम्पो चलाते थे। हालांकि, उनकी तबियत खराब होने के कारण कुछ साल पहले उन्होंने काम भी छोड़ दिया था। इसके बाद चेतन को घर का खर्चा भी उठाना पड़ता था, जिसके लिए उन्होंने अपने मामा की दुकान में स्टेशनरी में भी काम किया था। उनके मामा ने ना केवल उनकी आर्थिक मदद की, बल्कि उनके क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने का सपना पूरा किया। इसके बाद 2018-19 में उन्होंने सौराष्ट्र के लिए अपना डेब्यू मैच खेला था। उन्होंने 15 फर्स्ट क्लास मैच में 41 विकेट लिए है। वहीं, 7 लिस्ट ए मैचों में 10 विकेट और 16 टी20 मैच 28 विकेट उनके नाम दर्ज है।

ऐसा रहा इस साल IPL करियर 
इस साल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलते हुए उन्होंने 7 मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान उनकी बॉल का शिकार एमएस धोनी से लेकर सुरेश रैना और केएल राहुल जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी हो गए थे।

PREV

Recommended Stories

IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11
भारत के लिए अब कब खेलेंगे RO-KO? जानें विराट कोहली और रोहित शर्मा का अपकमिंग वनडे शेड्यूल