इरफान पठान ने द्रविड़ को बताया महान कप्तान, हिटमैन रोहित शर्मा की बैटिंग के अंदाज पर कहा ये सब

Published : Jun 28, 2020, 03:50 PM ISTUpdated : Jun 28, 2020, 05:36 PM IST
इरफान पठान ने द्रविड़ को बताया महान कप्तान, हिटमैन रोहित शर्मा की बैटिंग के अंदाज पर कहा ये सब

सार

इरफान पठान ने कहा है कि रोहित हमेशा कड़ी मेहनत करने की बात करते हैं, वह हमेशा टीम को पहले रखने की बात करते हैं। इसलिए आपने कप्तान के तौर पर मुंबई इंडियंस के परिणाम देखे। उन्हें 2011 वर्ल्ड कप न खेलने का पछतावा रहा और फिर उन्होंने 2012 के बाद से मजबूत मानसिकता के दम पर वापसी की।  

स्पोर्टस डेस्क। इरफान पठान ने भारत के वनडे और टी-20 टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा को लेकर खुलासा किया है। बाएं हाथ के इस पूर्व गेंदबाज ने कहा है कि रोहित शर्मा में टैलेंट के अलावा स्टाइलिश ओपनर के गुण मौजूद हैं। वह अपने आचरण से उलट शुरुआती दिनों में किस तरह से मेहनत कर रहे का भी खुलासा एक टीवी चैनल के शो में इरफान पठान ने किया है। 

इरफान ने कही ये बातें
इरफान पठान ने कहा कि जब लोग ऐसे खिलाड़ी को देखते हैं जिसके पास काफी समय होता है और उसकी प्रवृति रोहित की तुलना में आराम वाली होती है तो लोग उसे गलत समझते हैं। तब लोग कहते हैं कि उसे मेहनत करने की जरूरत है।

वसीम जाफर का दिया हवाला
इरफान पठान ने कहा कि वसीम जाफर जब वह रन लेते थे तो लगता था कि वह आराम से भाग रहे हैं। जब वो बल्लेबाजी करते थे तो लगता था कि उनके पास काफी समय है और हम सोचते थे कि वह मेहनत क्यों नहीं कर रहे हैं लेकिन असल में वो मेहनत कर रहे थे। रोहित के साथ भी यही है। बाहर से हमें लगता है कि उन्हें ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। आप जब भी रोहित से बात करते हो तो वह समझदारी वाली बातें करते हैं।

रोहित को लेकर कही ये बातें 
इरफान पठान ने कहा है कि रोहित हमेशा कड़ी मेहनत करने की बात करते हैं, वह हमेशा टीम को पहले रखने की बात करते हैं। इसलिए आपने कप्तान के तौर पर मुंबई इंडियंस के परिणाम देखे। उन्हें 2011 वर्ल्ड कप न खेलने का पछतावा रहा और फिर उन्होंने 2012 के बाद से मजबूत मानसिकता के दम पर वापसी की।

राहुल द्रविड़ को लेकर क्या कहा?
द वाल के नाम से फेमस पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को लेकर इरफान ने कहा, वह महान बल्लेबाज होने के साथ महान कप्तान भी थे। मगर दूसरे कप्तानों के मुक़ाबले उन्हें उतना श्रेय नहीं दिया गया जिसके वो हकदार थे। 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 5th T20i: हार्दिक पांड्या ने बल्ले से मचाई सनसनी, तोड़ डाला अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड
IND vs SA 5th T20i Toss: भारतीय Playing XI में 3 बड़े बदलाव, जानें आज का टॉस कौन जीता?