इरफान पठान ने द्रविड़ को बताया महान कप्तान, हिटमैन रोहित शर्मा की बैटिंग के अंदाज पर कहा ये सब

इरफान पठान ने कहा है कि रोहित हमेशा कड़ी मेहनत करने की बात करते हैं, वह हमेशा टीम को पहले रखने की बात करते हैं। इसलिए आपने कप्तान के तौर पर मुंबई इंडियंस के परिणाम देखे। उन्हें 2011 वर्ल्ड कप न खेलने का पछतावा रहा और फिर उन्होंने 2012 के बाद से मजबूत मानसिकता के दम पर वापसी की।
 

Ankur Shukla | Published : Jun 28, 2020 10:20 AM IST / Updated: Jun 28 2020, 05:36 PM IST

स्पोर्टस डेस्क। इरफान पठान ने भारत के वनडे और टी-20 टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा को लेकर खुलासा किया है। बाएं हाथ के इस पूर्व गेंदबाज ने कहा है कि रोहित शर्मा में टैलेंट के अलावा स्टाइलिश ओपनर के गुण मौजूद हैं। वह अपने आचरण से उलट शुरुआती दिनों में किस तरह से मेहनत कर रहे का भी खुलासा एक टीवी चैनल के शो में इरफान पठान ने किया है। 

इरफान ने कही ये बातें
इरफान पठान ने कहा कि जब लोग ऐसे खिलाड़ी को देखते हैं जिसके पास काफी समय होता है और उसकी प्रवृति रोहित की तुलना में आराम वाली होती है तो लोग उसे गलत समझते हैं। तब लोग कहते हैं कि उसे मेहनत करने की जरूरत है।

Latest Videos

वसीम जाफर का दिया हवाला
इरफान पठान ने कहा कि वसीम जाफर जब वह रन लेते थे तो लगता था कि वह आराम से भाग रहे हैं। जब वो बल्लेबाजी करते थे तो लगता था कि उनके पास काफी समय है और हम सोचते थे कि वह मेहनत क्यों नहीं कर रहे हैं लेकिन असल में वो मेहनत कर रहे थे। रोहित के साथ भी यही है। बाहर से हमें लगता है कि उन्हें ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। आप जब भी रोहित से बात करते हो तो वह समझदारी वाली बातें करते हैं।

रोहित को लेकर कही ये बातें 
इरफान पठान ने कहा है कि रोहित हमेशा कड़ी मेहनत करने की बात करते हैं, वह हमेशा टीम को पहले रखने की बात करते हैं। इसलिए आपने कप्तान के तौर पर मुंबई इंडियंस के परिणाम देखे। उन्हें 2011 वर्ल्ड कप न खेलने का पछतावा रहा और फिर उन्होंने 2012 के बाद से मजबूत मानसिकता के दम पर वापसी की।

राहुल द्रविड़ को लेकर क्या कहा?
द वाल के नाम से फेमस पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को लेकर इरफान ने कहा, वह महान बल्लेबाज होने के साथ महान कप्तान भी थे। मगर दूसरे कप्तानों के मुक़ाबले उन्हें उतना श्रेय नहीं दिया गया जिसके वो हकदार थे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला