कब होगा IPL? ये खबर भी निकली फर्जी, न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा- हमने कभी नहीं की पेशकश

संयुक्त अरब अमीरात, श्रीलंका और न्यूजीलैंड की आईपीएल को होस्ट करने की चर्चाएं थीं। अब इस मामले में न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने सफाई दी है। आईपीएल होस्ट होने की खबरों को अटकलबाजी करार दिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 9, 2020 1:44 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत में टी20 की घरेलू सीरीज आईपीएल की शुरुआत इस साल कब और कहां होगी इसे लेकर अलग-अलग अटकलें हैं। कुछ रिपोर्ट्स में सामने आया कि भारत में कोरोना महामारी की वजह से इसे किसी दूसरे देश में शिफ्ट किया जा सकता है। कुछ क्रिकेट बोर्ड्स की ओर से ऑफर की बातें भी सामने आईं। कहा यह भी गया कि न्यूजीलैंड के क्रिकेट बोर्ड ने भी आईपीएल की मेजबानी की पेशकश की थी। 

लेकिन अब इस मामले में न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने सफाई दी है। न्यूजीलैंड में आईपीएल होस्ट होने की खबरों को अटकलबाजी करार देते हुए NZC ने पेशकश करने की बात को खारिज किया। NZC के प्रवक्ता रिचर्ड बूक ने साफ किया, "क्रिकेट बोर्ड ने कभी आईपीएल की मेजबानी में दिलचस्पी नहीं दिखाई। हमें किसी ने ऐसा प्रस्ताव भी नहीं दिया।" बताते चलें कि संयुक्त अरब अमीरात, श्रीलंका और न्यूजीलैंड की आईपीएल को होस्ट करने की चर्चाएं थीं। 

Latest Videos

मार्च में होना था आईपीएल 
बताते चलें कि इस साल मार्च महीने में आईपीएल का आयोजन होना था। मगर कोरोना और फिर लॉकडाउन की वजह से उसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया। इसके बाद खबरें आईं कि आईपीएल को इसी साल सितंबर के बाद कराया जा सकता है। हालांकि अक्तूबर में आईसीसी का टी 20 टूर्नामेंट भी होना है। माना जा रहा है कि आईपीएल के लिए इस शेड्यूल का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

बीसीसीआई ने भी कई बार इसी साल आईपीएल कराने का संकेत दिया है। कुछ फॉर्मेट भी तय बताए गए। लेकिन फॉर्मेट क्या होगा और आईपीएल की तारीख क्या होगी इसके बारे में अभी तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है। 

एशिया कप के बाद फिर आईपीएल चर्चा में 
उधर, बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली ने बुधवार को साफ कर दिया कि इस साल कोरोना की वजह से एशिया कप का आयोजन भारत में नहीं हो सकता। कुछ रिपोर्ट्स में एशिया कप के कैंसल होने के पीछे की वजह आईपीएल को बताया जा रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।