सबसे तेज डबल सेंचुरी ही नहीं ये 10 यूनिक रिकार्ड भी ईशान किशन के नाम, टार्गेट पर था वनडे का 1st तिहरा शतक

ईशान किशन (Ishan Kishan) जी हां अब यह नाम भारतीय क्रिकेट प्रेमियों (Cricket Fans) के जेहन से कभी उतरने वाला नहीं है क्योंकि इस 24 साल के बल्लेबाज ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसे इतिहास के पन्नों पर गोल्डन वर्ड्स में लिख दिया गया है।
 

Manoj Kumar | Published : Dec 11, 2022 11:24 AM IST

Ishan Kishan Unique Records. भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी तो लगी ही लेकिन पूरा मुकाबला कहीं न कहीं ईशान किशन के नाम रहा। पूर्व क्रिकेटर्स तो यहां तक कह रहे हैं कि ईशान किशन ने अकेले ही पूरी बांग्लादेशी टीम को हरा दिया। सिर्फ 10वां वनडे मैच खेलने वाले इस युवा खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए परमानेंट दावेदारी भी ठोंक दी है। अगले वनडे विश्वकप में अगर टीम इंडिया में इस खिलाड़ी को नहीं चुना गया तो भगवान ही मालिक है क्योंकि अब यह नहीं कहा जा सकता कि यह खिलाड़ी स्तरीय प्रदर्शन नहीं करता। आइए जानते हैं ईशान ने 10वें वनडे में कौन 10 खास रिकॉर्ड बनाए हैं...

  1. ईशान किशन दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में पहले शतक को दोहरे शतक में बदल दिया।
  2. किशन ने 24 साल की उम्र में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने का कारनामा किया और यह भी पहली बार हुआ है।
  3. होम ग्राउंड से बाहर दोहरा शतक जड़ने वाले वे पहले भारतीय क्रिकेटर हैं क्योंकिर रोहित व सहवाग ने भारत में यह किया।
  4. बांग्लादेश की धरती पर दोहरा शतक लगाने वाले वे पहले क्रिकेटर भी बन गए हैं। इससे पहले हाइएस्ट स्कोर 185 रन था।
  5. 126 गेंद पर 200 रन बनाने के लिए ईशान ने कुल 24 चौके और 10 छक्के जड़े। यह भी एक रिकॉर्ड है।
  6. दोहरा शतक ही नहीं ईशान सबसे तेज 150 रन बनाने वाले प्लेयर भी बने हैं। उन्होंने 112 गेंद पर 150 रन बनाए थे।
  7. वे भारत के पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जिन्होंने दोहरा शतक जड़ा है। इससे पहले सभी दाएं हाथ के बैट्समैन रहे।
  8. 200 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप में वे सबसे ज्यादा रनों का योगदान करने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।
  9. 160.30 के स्ट्राइक रेट से दोहरा शतक लगाने वाले वे पहले बल्लेबाज बन चुके हैं, यह सर्वाधिक है।
  10. वे दुनिया के तीसरे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जिसने दोहरा शतक जड़ा है। क्रिस गेल व फखर जमां भी लिस्ट में हैं।

टार्गेट पर था पहला तिहरा शतक
मैच के बाद बातचीत के दौरान ईशान किशन ने कहा कि जब वे ऑउट हुए तो 15 ओवर का गेम बाकी था और उनके दिमाग में वनडे क्रिकेट की पहली ट्रिपल सेंचुरी भी थी। किशन ने कहा कि वे क्रीज पर रहते तो जरूर तिहरे शतक के लिए ट्राई करते। ईशान किशन ने कहा कि वे सभी क्रिकेट फैंस का शुक्रिया अदा करते हैं। साथ उन्होंने विराट कोहली को भी धन्यवाद कहा जिन्होंने दूसरे छोर से उन्हें लगातार स्ट्राइक दी।

यह भी पढ़ें

PHOTOS: ये है ईशान किशन की गर्लफ्रेंड, खूबसूरती में अदिति के आगे नहीं टिकती बॉलीवुड की हीरोइनें
 

Share this article
click me!