इशांत शर्मा ने अब बल्लेबाजी में दिखाए हाथ, 12 साल के करियर में पहली बार अर्धशतक जमाया

Published : Sep 01, 2019, 11:42 AM ISTUpdated : Sep 07, 2019, 08:01 PM IST
इशांत शर्मा ने अब बल्लेबाजी में दिखाए हाथ, 12 साल के करियर में पहली बार अर्धशतक जमाया

सार

तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने जड़ा 12 साल में पहला अर्धशतक, भारत ने विंडीज के सामने रखा 416 रन का विशाल लक्ष्य

जमैका. यहां खेले जा रहे भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन भारतीयों के नाम रहा। भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए। भारत की ओर से इशांत शर्मा ने शानदार अर्धशतक जड़ा। ये उनके 12 साल के करियर में पहला अर्धशतक है। उन्होंने 57 रन बनाए। इशांत ने फिफ्टी मारने के बाद बल्ला ऊपर किया तो पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर सुनील गवास्कर ने कमेंट्री करते समय उनकी जमकर तारीफ की।

इशांत के इशारे पर हंस पड़े कप्तान
भारत ने वेस्टइंडीज के सामने पहली पारी में 416 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। 80 गेंदों में 57 रन की पारी खेलने वाले इशांत शर्मा ने 7 चौके मारे। जब इशांत ने अपने बल्ले से ड्रेसिंग रूम की तरफ कोई सन्देश दिया तो वहां खडे कप्तान विराट समेत सभी खिलाड़ी हंसने लगे और तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया। 

विंडीज की वापसी की राह हुई मुश्किल
अंतिम टेस्ट मैच में हनुमा विहारी के शतक और इशांत के अर्धशतक की बदौलत भारत ने 416 रन बनाए। बुमराह ने अपने 9.1 ओवर के स्पेल में शानदार हैटट्रिक मिलाकर 6 विकेट झटके। दूसरे दिन के अंत तक सिर्फ 87 रन पर विंडीज के 7 बल्लेबाज पवेलियन जा चुके हैं। ऐसे में अब वेस्टइंडीज के लिए वापसी की राह काफी मुश्किल दिखाई दे रही है।

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 1st T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 1st T20i: पहले बल्ले से कूटा, फिर गेंद से लूटा... कटक में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत