ऑस्ट्रेलिया का फास्ट बॉलर बैन, पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे पहला मैच

Published : Nov 17, 2019, 01:11 PM IST
ऑस्ट्रेलिया का फास्ट बॉलर बैन, पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे पहला मैच

सार

18 महीनों में यह तीसरा अवसर है जबकि पैटिनसन ने आचार संहिता का उल्लंघन किया जिसके कारण उन्हें एक मैच के लिए निलंबित किया गया। 


सिडनी: आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन को एक खिलाड़ी के लिए अपशब्दों का उपयोग करने पर एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है जिसके कारण वह पाकिस्तान के खिलाफ इस सप्ताह शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में नहीं खेल पाएंगे। इस तेज गेंदबाज को पिछले सप्ताह विक्टोरिया के क्वीन्सलैंड के खिलाफ शैफील्ड शील्ड मैच के दौरान क्रिकेट आस्ट्रेलिया की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया।

18 महीनों में तीसरी बार किया नियम का उल्लंघन 

यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि पैटिनसन ने क्या कहा लेकिन क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने इसे ‘क्षेत्ररक्षण के दौरान एक खिलाड़ी के लिए अपशब्दों का उपयोग करना’ बताया। पिछले 18 महीनों में यह तीसरा अवसर है जबकि पैटिनसन ने आचार संहिता का उल्लंघन किया जिसके कारण उन्हें एक मैच के लिए निलंबित किया गया। क्रिकेट आस्ट्रेलिया के शीर्ष अधिकारी सीन कैरोल ने बयान में कहा, ‘‘यह हमारा कर्तव्य है कि हम व्यवहार के उच्च मानकों को बनाए रखें और इस मामले में की गई कार्रवाई से यह पता चलता है। ’’

पैटिनसन पर प्रतिबंध लगने से मिशेल स्टार्क का ब्रिस्बेन में गुरुवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच खेलने का रास्ता भी साफ हो गया है।

 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 3rd T20i: धर्मशाला में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा